- एमएमएमयूटी में बीटेक में एडमिशन के लिए आज से शुरू हो जाएगा काउंसिलिंग का दौर

- स्टूडेंट्स रजिस्ट्रेशन के फौरन बाद कर सकेंगे च्वॉयस लॉक

- एमबीए, एमसीए और बीटेक लेटरेल एंट्री में एडमिशन के लिए आज है रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट

GORAKHPUR: मदन मोहन मालवीय यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी में कंडक्ट हुए एंट्रेंस (एमईटी) का रिजल्ट डिक्लेयर किया जा चुका है। एमबीए, एमसीए और बीटेक लैटरेल एंट्री के कैंडिडेट्स की काउंसिलिंग 7 जून से शुरू हो चुकी है और शुक्रवार को रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट है। वहीं शुक्रवार से अब बीटेक और एमटेक के रजिस्ट्रेशन भी ओपन हो गए हैं। कैंडिडेट्स को काउंसिलिंग स्टार्ट होने की डेट से 10 दिनों के अंदर अपना रजिस्ट्रेशन कराकर च्वॉयस लॉक कर देनी है। इसमें क्वालिफाई करने वाले सभी कैंडिडेट्स को शामिल होना जरूरी है। ऐसा न करने की कंडीशन में उन्हें एडमिशन से हाथ धोना पड़ सकता है, क्योंकि इस बार एमएमएमयूटी एडमिनिस्ट्रेशन ने बिना काउंसिलिंग के एडमिशन न लेने का फैसला किया है।

17 से होगा अलॉटमेंट

एमएमएमयूटी में फ‌र्स्ट फेज की काउंसिलिंग में रजिस्ट्रेशन प्रॉसेस शुक्रवार 15 जून को खत्म हो जाएगी। फ‌र्स्ट राउंड में सीट का अलॉटमेंट 17 जून से शुरू हो जाएगा। इसके बाद कैंडिडेट्स को एकेडमिक इयर की फीस जमा करने के लिए तीन दिन की मोहलत मिलेगा। अगर इस पीरियड में फीस जमा नहीं हो पाती है, तो मेरिट में शामिल दूसरे कैंडिडेट्स को उसकी जगह मौका मिल जाएगा। इसके बाद दो दिन डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन किया जाएगा। फिर नेक्स्ट फेज के लिए काउंसिलिंग शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। वहीं बीटेक और एमटेक की काउंसिलिंग 15 जून से शुरू हो जाएगी। कैंडिडेट्स 24 जून को शाम पांच बजे तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसका सीट अलॉटमेंट 26 जून से शुरू होगा।

10 परसेंट सीट जेईई मेन से

एमएमएमयूटी की 10 फीसद सीटों पर एडमिशन जेईई मेन के जरिए लिया जाएगा। इसके लिए एमएमएमयूटी ने एडमिशन काउंसिलिंग हरकोर्ट बटलर टेक्नालॉजिकल यूनिवर्सिटी, (एचबीटीयू) कानपुर के साथ ज्वॉइंटली कंडक्ट कराने का फैसला किया है। 10 फीसद सीटों पर एडमिशन सिर्फ उन्हीं कैंडिडेट्स का होगा जिसके बाद यूपी का डोमेसाइल होगा। जबकि यूपी के अलावा दूसरे रीजन से आने वाले कैंडिडेट्स के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है, वहां से हरी झंडी मिल जाने के बाद बाहर के डोमेसाइल वाले कैंडिडेट्स का एक्स्ट्रा 10 परसेंट सीट पर एडमिशन लिया जाएगा।

यह है शेड्यूल

एमबीए, एमसीए, बीएससी, बीटेक लैटरल

रजिस्ट्रेशन स्टार्ट - 7 जून, 10 बजे से

च्वॉयस फिलिंग - ऑफ्टर रजिस्ट्रेशन

लास्ट डेट रजिस्ट्रेशन - 15 जून 2018, 5 बजे

फ‌र्स्ट राउंड

सीट अलॉटमेंट - 17 जून, सुबह 10 बजे से

ऑनलाइन फीस - 17 जून, 12 बजे से 20 जून 5 बजे तक

डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन - 20 जून, 10 बजे से 21 जून पांच बजे तक

नेक्स्ट राउंड काउंसिलिंग शेड्यूल - 22 जून, शाम पांच बजे

सेकेंड राउंड

सीट अलॉटमेंट - 23 जून, सुबह 10 बजे से

ऑनलाइन फीस - 23 जून, 12 बजे से 24 जून 5 बजे तक

डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन - 24 जून, 10 बजे से

नेक्स्ट राउंड काउंसिलिंग शेड्यूल - 25 जून, शाम पांच बजे

बीटेक और एमटेक

रजिस्ट्रेशन स्टार्ट - 15 जून, 10 बजे से

च्वॉयस फिलिंग - ऑफ्टर रजिस्ट्रेशन

लास्ट डेट रजिस्ट्रेशन - 24 जून 2018, 5 बजे

फ‌र्स्ट राउंड

सीट अलॉटमेंट - 26 जून, सुबह 10 बजे से

ऑनलाइन फीस - 26 जून, 12 बजे से 29 जून 5 बजे तक

डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन - 27 जून, 10 बजे से 30 जून पांच बजे तक

नेक्स्ट राउंड काउंसिलिंग शेड्यूल - 3 जुलाई, शाम पांच बजे

सेकेंड राउंड

सीट अलॉटमेंट - 4 जुलाई, सुबह 10 बजे से

ऑनलाइन फीस - 4 जुलाई, 12 बजे से 7 जुलाई 5 बजे तक

डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन - 5 जुलाई, 12 बजे से 8 जुलाई पांच बजे तक

नेक्स्ट राउंड काउंसिलिंग शेड्यूल - 9 जुलाई शाम पांच बजे

Posted By: Inextlive