ALLAHABAD: योग दिवस के उपलक्ष्य जीवन ज्योति हॉस्पिटल में शुक्रवार को आयोजित जांच शिविर में दो दर्जन लोगों ने बैरियाट्रिक सर्जरी के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। इन लोगों ने मोटापा मुक्ति यानी बैरियाट्रिक सर्जरी की जानकारी भी ली। शिविर का आयोजन हॉस्पिटल निदेशक डॉ। वंदना बंसल के निर्देशन में हुआ। शिविर में मरीजों की जांच एडवांस्ड लैप्रोस्कोपिक कैंसर सर्जन डॉ। अर्पित बंसल, मार्बिड ओबेसिटी एक्सपर्ट डॉ। विक्रांत व बत्रा हॉस्पिटल दिल्ली के ओबेसिटी स्पेशलिस्ट डॉ। सलीम नायक ने की। डॉ। अर्पित ने कहा कि किसी व्यक्ति का बाडी मास इंडेक्स 35 से अधिक है ओर उसे हाइपर टेंशन, शुगर, थायराइड या अनिद्रा की शिकायत है तो उसे मोटापा कम करने की सर्जरी के बारे में सोचना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए 7311125113 पर संपर्क करना होगा।

विमानसेवा व ईद के लिए दी बधाई

उप्र उद्योग व्यापार मंडल की बैठक शुक्रवार को सिविल लाइंस में हुई। इस दौरान विधायक हर्षव‌र्द्धन बाजपेई ने सीएम योगी आदित्यनाथ व कैंबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी को विमान सेवा शुरू करने के लिए आभार व्यक्त किया। महामंत्री येागेश गोयल ने कहा कि इलाहाबाद से विभिन्न शहरों से हवाई सेवा द्वारा जुड़ाव व्यापारियों को लाभ व पर्यटन को बढ़ावा देगा। बैठक में मुस्लिम भाईयों को ईद की मुबारकबाद देकर आपसी भाईचारे पर जोर दिया। बैठक में आशीष गुप्ता को लखनऊ यात्रा का प्रथम यात्री बनने पर बधाई दी गई। मौके पर विपुल मित्तल, टिंटू गुप्ता, अभिनव गौड़, अजय केसरवानी, हिमांशु गुप्ता, पंकज पाठक, राजेंद्र, नवीन अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।

Posted By: Inextlive