सीसीएसयू व संबंधित कॉलेजों में हो रहे रजिस्ट्रेशन

1100 से अधिक कॉलेजों में होने हैं एडमिशन

73940 स्टूडेंट्स ने किया है रजिस्ट्रेशन

65062 ने किया है फार्म सबमिट

यूजी लेवल के ट्रेडिशनल व प्रोफेशनल कोर्सेज में लगभग सवा दो लाख के आसपास सीटें हैं.

Meerut. सीसीएसयू व संबंधित कॉलेजों में रजिस्ट्रेशन की चाल बेहद धीमी है. अगर रजिस्ट्रेशन की रफ्तार यही रही तो अबकी बार कॉलेजों की सीटें खाली भी रह सकती हैं. मेरठ व सहारनपुर मंडल में सीसीएसयू से संबंधित 1100 से ज्याद कॉलेजो में संचालित यूजी लेवल के ट्रेडिशनल व प्रोफेशनल कोर्सेज में लगभग सवा दो लाख के आसपास सीटें हैं. उन सीटों की तुलना में देखा जाए तो अभी तक तो आधे भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाए हैं. हालांकि बीते साल तो 2 लाख 20 हजार रजिस्ट्रेशन हुए थे.

एक नजर में..

73 हजार 940 स्टूडेंट्स ने किया अब तक रजिस्ट्रेशन फार्म भरे.

65 हजार 62 छात्रों ने ही फार्म सबमिट किए हैं.

89 हजार 703 रजिस्ट्रेशन हुए हैं बीए में

35 हजार 976 रजिस्ट्रेशन हुए हैं बीकॉम में

37 हजार 534 रजिस्ट्रेशन हुए हैं बीएससी में

बीते सालों से कम रजिस्ट्रेशन

2019 73 हजार 940

2018 2 लाख 20 हजार

2017 1 लाख 99 हजार

2016 1 लाख 83 हजार

मेरिट भी लेट

प्रशासन के मुताबिक पहली मेरिट 15 से 17 जून के बीच जारी की जाएगी. मगर इन तारीखों में परिवर्तन संभव है क्योंकि अगर रजिस्ट्रेशन कम हुए तो रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट बढ़ाई जा सकती है. इससे मेरिट और भी लेट होगी.

रजिस्ट्रेशन की संख्या को देखते हुए व वंचित रहने वाले स्टूडेंट्स को मौका देने के लिए यूनिवर्सिटी ने रजिस्ट्रेशन की डेट को बढ़ाकर 13 जून कर दिया है.

प्रो. वाई विमला, प्रोवीसी, सीसीएसयू

Posted By: Lekhchand Singh