रोटरी की नियमित मीटिंग में शामिल हुए जीएम एनसीआर एमसी चौहान

ALLAHABAD: रोटरी क्लब की नियमित मीटिंग बुधवार को आयोजित की गई। इसमें जीएम एनसीआर एमसी चौहान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने मीटिंग में मौजूद लोगों को रेलवे के महत्व के बारे में विस्तार से बताया।

तेज गति, तेज प्रगति लाएगी बुलेट ट्रेन

चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी रेल को देश के आर्थिक विकास की रीढ़ माना है। हाई स्पीड रेल पर उन्होंने कहा कि हाईस्पीड ट्रेन चलने के बाद अहमदाबाद और मुंबई की 508 किलोमीटर की दूरी महज दो से ढाई घंटे में पूरी कर ली जायेगी। प्रधानमंत्री की बुलेट ट्रेन परियोजना तेज गति, तेज प्रगति और तेज टेक्नोलॉजी के माध्यम से तेज परिणाम भी लाने वाली है। इसमें सुविधा भी है और सुरक्षा भी। ये रोजगार और रफ्तार भी लाएगा। कुंभ मेला तैयारी की चर्चा करते हुए जीएम ने कहा कि एनसीआर कुम्भ मेला प्रबंधन के लिए पूरी तरह से तैयार है। कुंभ की तैयारी में भारतीय रेल फ्रंट फुट पर नजर आएगी। कार्यक्रम के अंत में संजय शर्मा ने स्मृति चिह्न देकर जीएम को सम्मानित किया।

Posted By: Inextlive