- तब तक फिलहाल, ट्रेन में खाइए धक्का

- टिकट के लिए होते रहिए परेशान

ALLAHABAD: रेल मंत्रालय चाहे जितनी भी हाईटेक सुविधाएं बढ़ा दें लेकिन एक आम पैसेंजर्स तो बस यही चाहता है कि वो ट्रैवलिंग पर निकले तो उसे आसानी से टिकट मिल जाए। कहीं भी जाना हो राइट टाइम ट्रेन मिल जाए। सुरक्षित तरीके से उसे अपनी सीट मिल सके। सुरक्षित तरीके से वह अपने डेस्टिनेशन तक पहुंचा सके। भीषण गर्मी में वो एसी कोच में सफर कर सके और एसी न चलने पर उसे शीशा न तोड़ना पड़े। लेकिन ऐसा कब होगा? गुरुवार को मीडिया ने जब रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा से ये सवाल किया तो उन्होंने कहा, फिलहाल कम से कम पांच साल और लगेगा।

सुविधाएं बढ़ाने पर है फोकस

रेल राज्य मंत्री ने कहा कि जिस अनुपात में यात्रियों की संख्या बढ़ी है, उस अनुपात में भारतीय रेल का नेटवर्क नहीं बढ़ा है। जब तक नेटवर्क नहीं बढ़ा लेंगे, तब तक हर यात्री को टिकट मिले, उसे सीट मिल सके, सारा सिस्टम सुधर सके, ये संभव नहीं है। इसीलिए रेलवे की शीर्ष प्राथमिकता है कि रेलवे में निवेश को बढ़ाया जाए। रेलवे ने उद्योगपति रतन टाटा के नेतृत्व में कायाकल्प कमेटी बनाई है, जो इस पर काम कर रही है। पांच साल में रेलवे का कायाकल्प होगा।

Posted By: Inextlive