भाजपा प्रत्याशी ने दूसरे जिलों के प्रत्याशियों के पक्ष में किया प्रचार कांग्रेस प्रत्याशी ने नाती-पोतों को दिया कुछ समय, फिर मीटिंग में व्यस्त सपा प्रत्याशी ने साइकिल चलाई, कार्यकर्ताओं से मीटिंग में रहे व्यस्त बसपा प्रत्याशी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मतगणना को लेकर की चर्चा allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: करीब एक महीने तक धुआंधार चुनाव प्रचार और जनसंपर्क में दिन रात एक करने वाले प्रमुख दलों के मेयर प्रत्याशियों में कुछ ने सोमवार को घर पर आराम किया। वहीं कुछ प्रत्याशी सोमवार को भी चुनावी समीकरण बैठाने में लगे रहे। भाजपा प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता सोमवार को भी चुनाव प्रचार में लगी रहीं। प्रचार में लगी रहीं अभिलाषा इलाहाबाद में द्वितीय चरण का निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया। लेकिन भारतीय जनता पार्टी की मेयर प्रत्याशी अभिलाषा गुप्ता का प्रचार अभियान चुनाव बाद भी जारी रहा। वह पर डे की तरह सोमवार सुबह भी प्रचार अभियान पर निकलीं और इलाहाबाद की सीमा पार कर मिर्जापुर जनपद की सीमा में पहुंच गई। वहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में पब्लिक से वोट मांगा। सुबह नौ बजे करीब वह घर से मिर्जापुर के कछवां के लिए निकलीं। कछवां के बाद वाराणसी के नगर पंचायत क्षेत्रों में प्रचार करते हुए मुगलसराय तक पहुंचीं और भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगा। नाना जिंदाबाद, दादा जिंदाबाद 25 दिनों से धुआंधार चुनाव प्रचार करने वाले कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी विजय मिश्र ने सोमवार को चैन की सांस ली। रविवार देर रात मुंडेरा से लौटने के बाद सुबह करीब सवा नौ बजे सो कर उठे। इस बीच किसी खास परिचित के निधन की सूचना पर अंत्येष्टि में शामिल होने पहुंचे। घाट से लौटने के बाद विजय मिश्र ने दोपहर के समय घर में आराम किया। सोमवार को उन्होंने परिवार और नाती-पोते के साथ न सिर्फ समय बिताया बल्कि हर पल का आनंद लिया। उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों से चल रहे चुनावी माहौल के बीच उनके नाती-पोते घर में दिन भर नाना जिंदाबाद, दादा जिंदाबाद के नारे लगाते रहे। दोपहर बाद केंद्रीय चुनाव कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ मतगणना को लेकर चर्चा की। समर्थकों-कार्यकर्ताओं से मिले समाजवादी पार्टी के मेयर प्रत्याशी विनोद चंद्र दुबे के दिन की शुरुआत सुबह साढ़े छह बजे मॉर्निग वॉक से हुई। चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी से थोड़ी राहत मिली तो उन्होंने साइकिल उठाई और चंद्रशेखर आजाद पार्क पहुंचे। वहां उन्होंने मार्निग वॉक करने के बाद लोगों से मुलाकात की और फिर जीत के दावे के बीच चाय की चुस्की लगाई। सुबह करीब नौ बजे सिविल लाइंस स्थित घर पहुंच गए। लेकिन घर में मौजूद होने के बाद भी परिवार वालों को समय नहीं दे पाए। घर के बाहर बने चुनाव कार्यालय में लोगों से मिलते-जुलते चुनावी समीकरण पर चर्चा करने में पूरे दिन व्यस्त रहे। उन्होंने कहा कि मेरा पूरा समय इलाहाबाद के लोगों के लिए है। मेरा नारा भी यही है, हम आपके, आप हमारे, आईए इलाहाबाद को संवारे। दोपहर में किया आराम सुबह होते ही घर से निकलने के बाद गली-गली, मोहल्ले-मोहल्ले घूम कर लोगों से जनसमर्थन मांगने वाले बसपा के मेयर प्रत्याशी रमेश चंद्र केसरवानी ने सोमवार को राहत की सांस ली। काफी दिनों बाद उन्होंने दोपहर के समय आराम किया। करीब दो घंटे की नींद ली। लेकिन पर डे की तरह सुबह साढ़े छह बजे उठ गए। चुनाव प्रचार का प्रेशर न होने की वजह से उन्होंने एक्सरसाइज किया। सुबह करीब नौ बजे के बाद संतोष पैलेस में बने कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच बैठ गए। वहां दोपहर तक एजेंट बनाने को लेकर चर्चा की। तैयारी में लगे रहे। दोपहर बाद भी कार्यालय में मतगणना की तैयारियों को लेकर व्यस्त रहे। उन्होंने कहा कि वोटिंग परसेंटेज कम होने का फायदा सीधे तौर पर उन्हें होगा।

Posted By: Inextlive