एप्‍पल ने मंगलवार को नए आईफोन लॉन्‍च कर दिए हैं। कंपनी ने तीन हैंडसेट आईफोन 8 8 प्‍लस और आईफोन 10 पेश किया है। आपको बता दें कि पहला आईफोन 10 साल पहले लॉन्‍च किया गया था। तब से लेकर अब तक कंपनी ने अपने आईफोन में कुछ ऐसे बदलाव किए हैं। आप भी पढ़ें...


आईफोन 10 :एप्पल ने अमेरिका के कैलिफोर्निया में मंगलवार रात iPhone 10 को लॉन्च किया गया। इस फोन में कोई होम बटन नहीं है। फोन को लॉक या अनलॉक करने के लिए फेस रिकगनाइजेशन का फीचर दिया गया है। यह अभी तक का सबसे बड़ा आईफोन है, इसमें 5.8 इंच स्क्रीन मिलेगी। इसके बलावा आईफोन 10 में वॉयरलेस चार्जिंग की सुविधा भी दी गई है।आईफोन 7 :इसमें से 3.5 एमएम हैडफोन जैक को हटा दिया गया है। यह फोन वॉटर रेजिस्टेंट है। साथ ही 7 प्लस में ड्यूल कैमरा और ऑप्टिकल जूम दिया गया है।आईफोन 5 :


आईफोन 5एस और 5सी दो हैंडसेट मार्केट में उतारे गए थे। 5एस की बात करें तो इसमें 64-बिट प्रोसेसर दिया गया था। साथ ही यह फोन बेहतर कैमरा क्वालिटी, टच आईडी फिंगरप्रिंट स्कैनर और फिटनेस ट्रैकर से लैस है। वहीं, 5सी में 4 इंच की स्क्रीन, 8 एमपी कैमरा और 1 जीबी रैम दी गई है।आईफोन 3 :

साल 2008 में कंपनी ने पहली बार 3जी नेटवर्क पर चलने वाला आईफोन 3जी पेश किया। इसे लोकेशन ट्रैकिंग और नेविगेशन करने में सक्षम बनया गया है। इस फोन के साथ ही एप स्टोर भी पेश किया गया था।Technology News inextlive from Technology News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari