When and Where to watch Reliance 43rd AGM live streaming: देश की जानी-मानी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एनुअल जनरल मीटिंग आज होने जा रही है। कोरोना वायरस की वजह से इस बार यह मीटिंग पहली बार वर्चुअल वे में आयोजित की जा रही है। रिलायंस एजीएम को लाइव स्ट्रीम करेगा जिससे लोग मुकेश अंबानी की स्पीच लाइव देख सकें। आप इन प्लेटफाॅर्म पर एजीएम को देख सकते हैं लाइव...


कानपुर। When and Where to watch Reliance 43rd AGM live streaming: अरबपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड बुधवार को अपनी 43 वीं एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) करने जा रही है। पहली बार यह मीटिंग वर्चुअल प्लेटफाॅर्म के जरिए जा रही है। रिलायंस एजीएम दोपहर 2 बजे शुरू होने वाली है। यह ऑयल-टेलीकाॅम-से-रिटेल मेजर की 43 वीं एजीएम होगी। एजीएम का फोकस काफी हद तक फेसबुक के साथ आरआईएल की साझेदारी के साथ ही प्रोडक्ट लॉन्च पर हो सकता है। मुकेश अंबानी इस एजीएम में हाल ही में ग्लोबल सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म फेसबुक के साथ हुई भागीदारी का लाभ उठाने व भविष्य की योजनाओं पर चर्चा करने की संभावना है। इस दाैरान रिलायंस कई बड़े ऐलान भी कर सकती है।

आरआईएल एजीएम के सभी रियल टाइम अपडेट यहां देखे जा सकते


रिलायंस इस ऑनलाइन मीटिंग को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ YouTube पर भी इस कार्यक्रम को लाइव स्ट्रीम करेगा। पहली बार रिलायंस JioMeet वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्लेटफॉर्म के जरिए यूजर्स को वेबिनार में एंट्री करने की परमीशन देगा। इसके अलावा कंपनी के फ्लेम ऑफ ट्रूथ ट्विटर हैंडल और ऑफिशियल फेसबुक चैनल पर आरआईएल एजीएम के सभी रियल टाइम अपडेट देखे जा सकते हैं। अपने व्हाट्सएप नंबर से चैटबॉट व्हाट्सएप नंबर हाय लिखकर भेजें

रिलायंस ने इस साल शेयरधारकों, भावी निवेशकों, मीडिया और आम जनता को एजीएम के न्यू अपडेट प्राप्त करने में मदद करने के लिए Jio Haptik द्वारा संचालित व्हाट्सएप के लिए एक चैटबॉट लॉन्च किया है। इसके लिए लोगों को बस अपने व्हाट्सएप नंबर से चैटबॉट व्हाट्सएप नंबर 79771 11111 पर एक hi भेजने की आवश्यकता है। चैटबॉट RIL AGM से संबंधित प्रश्नों का उत्तर देने के लिए हेल्प डेस्क के रूप में कार्य करेगा।

Posted By: Shweta Mishra