रिलायंस की 4जी सेवा कंपनी रिलायंस जियो ने अपनी सेवा आम लोगों के लिए परीक्षण के आधार पर शुरु कर दी है। कंपनी ने इसके लिए रिलायंस के कर्मचारियों का सहारा लिया है। कंपनी का सिम रिलायंस इंडस्ट्रीज समूह की कंपनियों के कर्मचारियों के आमंत्रण पर ही खरीदा जा सकेगा।

4जी के लिए होना चाहिए एलवाईएफ हैंडसेट
रिलायंस जियो ने 4जी सेवा के लिये दूसरी शर्त यह रखी है कि संबंधित व्यक्ति के पास एलवाईफ हैंडसेट हो जो रिलायंस डिजिटल बेच रही है। एलवाईएफ हैंडसेट की कीमत 5,599 से 19,499 रुपये तक है। यह फोन रिलायंस के स्टोर्स में उपलब्ध है। एक कर्मचारी की तरफ से आये आमंत्रण में कहा गया है कि हम वाणिज्यिक शुरूआत के करीब पहुंच रहे हैं। हम अपने प्रियजनों को हमारे नेटवर्क के परीक्षण का एक मौका उपलब्ध करा रहे हैं।
एक कर्मचारी 10 लोगों को सिम दिलवा सकता है
रिलायंस समूह की कंपनियों के कर्मचारी योजना के तहत एक कर्मचारी 10 लोगों को जियो के 4जी सिम तथा एलवाईएफ हैंडसेट खरीदने के लिये आमंत्रित कर सकता हैं। कनेक्शन के तहत असीमित 4जी मोबाइल इंटरनेट तथा फोन कॉल सेवा मात्र 90 दिन के लिये ही होगी। आमंत्रित सदस्य को सेवा एक्टिवेट कराने के लिये 200 रुपये का भुगतान भी करना होगा।

 

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra