जियो यूजर्स जो अभी तक मुफ्त में डाटा का मजा ले रहे थे उन्‍हें अब फ्री इंटरनेट नहीं मिलेगा। यूजर्स को डाटा के लिये अब भारी रकम चुकानी पड़ेगी। जियो का प्राइम मेम्‍बरशिन प्‍लान बदल गया है। कंपनी ने प्राइम मेंबरिशप के 10 नये प्‍लान जोड़े हैं। अब जियो की प्राइम मेंबरशिप नहीं लेने वालों को 10 रुपए का डाटा 100 रुपए या उससे ज्‍यादा कीमत में भी मिलेगा। जियो प्राइम मेंबर को जो डाटा प्‍लान 303 रुपए मे दिया जा रहा है उसी के बराबर डाटा प्‍लान नॉन जियो मेंबर के लिए 2000 रुपए में ऑफर किया जा रहा है। कंपनी की ओर से अपनी वेबसाइट पर नई रेट लिस्‍ट दी गई है। उसमें एक ही पैकेज पर प्राइम मेंबरशिप और नॉन प्राइम मेंबरशिप के तहत मिलने वाले डाटा में भारी अंतर है।


प्री पेड यूजर्स के लिये जोड़े प्लानकंपनी ने प्री पेड यूजर्स के लिए कुल 10 तरह के प्लान पेश किए हैं। इसके तहत प्राइम मेंबर और नॉन प्राइम मेंबर की दो कैटेगरी जोड़ दी गई है। मतलब एक ही प्लान को अगर प्राइम मेंबर लेता है तो उसे ज्यादा डाटा मिलेगा जबकि नॉन प्राइम मेंबर को कम।19 रुपयेजियो के प्राइम मेंबर के लिये इस प्लान में 1 दिन वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल और एसएमएस होंग। प्राइम मेंबर को 200 एमबी 4जी डाटा भी मिलेगा।  नॉन प्राइम मेंबर के लिये इसी प्लान में 4जी डाटा की लिमेट 100 एमबी कर दी गई है। 49 रुपये


जियो के प्राइम मेंबर के लिये इस प्लान में 3 दिन वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल और एसएमएस होंग। प्राइम मेंबर को 600 एमबी 4जी डाटा भी मिलेगा।  नॉन प्राइम मेंबर के लिये इसी प्लान में 4जी डाटा की लिमेट 300 एमबी कर दी गई है। 96 रुपये जियो के प्राइम मेंबर के लिये इस प्लान में 7 दिन वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल और एसएमएस होंग। प्राइम मेंबर को 7जीबी 4जी डाटा भी मिलेगा।  नॉन प्राइम मेंबर के लिये इसी प्लान में 4जी डाटा की लिमेट 600 एमबी कर दी गई है। 149 रुपये

जियो के प्राइम मेंबर के लिये इस प्लान में 28 दिन वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल और एसएमएस होंग। प्राइम मेंबर को 2 जीबी 4जी डाटा भी मिलेगा।  नॉन प्राइम मेंबर के लिये इसी प्लान में 4जी डाटा की लिमेट 1जीबी कर दी गई है। 303 रुपयेजियो के प्राइम मेंबर के लिये इस प्लान में 1 दिन वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल और एसएमएस होंग। प्राइम मेंबर को 28 जीबी 4जी डाटा भी मिलेगा।  नॉन प्राइम मेंबर के लिये इसी प्लान में 4जी डाटा की लिमेट 2.5 जीबी कर दी गई है। 499 रुपयेजियो के प्राइम मेंबर के लिये इस प्लान में 28 दिन वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल और एसएमएस होंग। प्राइम मेंबर को 56 जीबी 4जी डाटा भी मिलेगा। नॉन प्राइम मेंबर के लिये इसी प्लान में 4जी डाटा की लिमेट 5 जीबी कर दी गई है। 999 रुपयेजियो के प्राइम मेंबर के लिये इस प्लान में 60 दिन वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल और एसएमएस होंग। प्राइम मेंबर 60 जीबी 4जी डाटा भी मिलेगा। नॉन प्राइम मेंबर के लिये इसी प्लान में वैलेडिटी 30 दिन 4जी डाटा की लिमेट 12.5 जीबी कर दी गई है। 1999 रुपये

जियो के प्राइम मेंबर के लिये इस प्लान में 90 दिन वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल और एसएमएस होंग। प्राइम मेंबर को 125 जीबी 4जी डाटा भी मिलेगा। नॉन प्राइम मेंबर के लिये इसी प्लान में वैलेडिटी 30 दिन 4जी डाटा की लिमेट 30 जीबी कर दी गई है। 4999 रुपयेजियो के प्राइम मेंबर के लिये इस प्लान में 180 दिन वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल और एसएमएस होंग। प्राइम मेंबर को 350 जीबी 4जी डाटा भी मिलेगा। नॉन प्राइम मेंबर के लिये इसी प्लान में वैलेडिटी 30 दिन 4जी डाटा की लिमेट 100 जीबी कर दी गई है। 9999 रुपयेजियो के प्राइम मेंबर के लिये इस प्लान में 360 दिन वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड वॉइस कॉल और एसएमएस होंग। प्राइम मेंबर को 750 जीबी 4जी डाटा भी मिलेगा। नॉन प्राइम मेंबर के लिये इसी प्लान में वैलेडिटी 30 दिन 4जी डाटा की लिमेट 200 जीबी कर दी गई है।Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra