रिलायंस जियो 4जी की मुफ्त कॉलिंग और डेटा की सेवा शुरू करके टेलिकॉम इंडस्ट्री में हलचल मचाने के बाद अब जल्द ही रिलायंस जियो डीटीएच और ब्रॉडबैंड की सेवा लेकर आने वाला है। खबर है कि ये सेवा इस साल मार्च या अप्रेल के महीने तक शुरू की जा सकती है।

आयेगा रिलायंस जियो सेट टॉप बॉक्स
हाल ही में टेक्नॉलिजी न्यूज वेबसाइट गिज्मो टाइम्स के हवाले से जानकारी मिली है कि अब रिलायंस जियो टीवी डीटीएच सेवा के क्षेत्र में भी अपना विस्तार करने योजना बना रहा है। इसके सिलसिले में उसने एक रिमोट और सेटटॉप बाक्स की तस्वीर भी जारी की है। ये सेवा इसी साल मार्च या अप्रेल के महीने तक शुरू कर दिए जाने की उम्मीद है। हालाकि ये स्पष्ट नहीं है कि सेट टॉप बॉक्स जियोफाइबर से कनेक्ट होगा या डिश के जरिए टीवी से कनेक्ट होगा। शुरू में ये सेवा कुछ खास शहरों में टेस्ट प्रसारण देगी।
अगर आप भी सोचते हैं कि कीबोर्ड के बटन एक सीरीज में क्यों नहीं होते, तो यहां पढ़ें वजह

कुछ खास फंक्शन के संकेत
इस तस्वीर में दिखाये गये रिमोर्ट पर माइक बटन नजर आ रहा है जिससे अनुमान है कि इस सर्विस में वॉयस एक्टिवेशन की सुविधा भी उपलब्ध हो सकती है। इसके अलावा सेट टॉप बॉक्स में एक S/PDIF पोर्ट, HDMI पोर्ट, इदरनेट पोर्ट और एक USB पोर्ट भी नजर आ रहा है। इससे ज्यादा अभी इस सुविधा के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है।   
1,299 रुपये में मिलेगा Jio 4G फोन, लीक हुई तस्वीरें
पहले भी ऐसी खबरें आयीं थीं
पिछले वर्ष भी इस तरह की कुछ खबरें आयी थीं जिनमें कहा गया था कि रिलायंस जियो टीवी की योजना बन रही है जिसके लिए सेट टॉप बॉक्स होगा जो राउटर की तरह ही काम करेगा। इसके जरिए एक साथ 44 डिवाइस कनेक्ट कर सकेंगे। जियो टीवी सर्विस के जरिए लोग 350 चैनल देख सकेंगे जिनमें 50 एचडी चैनल होंगे। टीवी के सारे प्रोग्राम सात दिनों तक सेट टॉप बॉक्स में स्टोर रहेंगे। इसके लिए अलग से स्टोरेज की जरूरत नहीं होगी, क्योंकि ये जियो के क्लाउड पर ही सेव होंगे।
जियो ने हंड्रेड से कर ली कुटी

Technology News inextlive from Technology News Desk

 

 

Posted By: Molly Seth