- लंबी वेटिंग वाली ट्रेनों में लगाई जाएंगी अतिरिक्त बोगियां

LUCKNOW:

रेलवे प्रशासन ने एक दर्जन से अधिक ट्रेनों में वेटिंग की लंबी लिस्ट को देखते हुए तीन सितंबर तक अतिरिक्त बोगियां लगाए जाने का निर्णय लिया है। जनरल, स्लीपर के साथ ही एसी क्लास की अतिरिक्त बोगियां ट्रेन में लगाई जाएंगी।

इन ट्रेनों में लगेंगे बोगियां

- अहमदाबाद-गोरखपुर एक्सप्रेस में 30 अगस्त तक और गोरखपुर-अहमदाबाद एक्सप्रेस में एक सितंबर तक एसी थर्ड की एक बोगी लगेगी।

- अहमदाबाद-वाराणसी एक्सप्रेस में 29 अगस्त तक और वाराणसी-अहमदाबाद एक्सप्रेस में 31 अगस्त तक एसी थर्ड की एक अतिरिक्त बोगी लगेगी।

- बांद्रा-लखनऊ जंक्शन एक्सप्रेस में 31 अगस्त तक और लखनऊ जंक्शन-बांद्रा एक्सप्रेस में लखनऊ जंक्शन से एक सितंबर तक स्लीपर की एक बोगी लगेगी।

- गोरखपुर-बांद्रा एक्सप्रेस में सात अगस्त को गोरखपुर से और बांद्रा-गोरखपुर एक्सप्रेस में नौ अगस्त को बांद्रा से स्लीपर एक अतिरिक्त बोगी लगाई जाएगी।

- गोरखपुर-पनवेल एक्सप्रेस में छह अगस्त को गोरखपुर से और पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस में सात अगस्त को पनवेल से स्लीपर की एक बोगी लगेगी।

- अवध एक्सप्रेस में बांद्रा से 31 अगस्त तक और अवध एक्सप्रेस में गोरखपुर से दो सितंबर तक जनरल की एक बोगी लगेगी।

- पोरबंदर-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में 30 अगस्त तक व मुजफ्फरपुर-पोरबंदर में दो सितंबर तक स्लीपर की एक अतिरिक्त बोगी लगेगी।

- वलसाड-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस में 31 अगस्त तक व मुजफ्फरपुर-वलसाड में दो सितंबर तक एसी सेकेंड की एक अतिरिक्त बोगी लगेगी।

Posted By: Inextlive