रिलीजियस कंवर्जन पर स्टार्ट हुई कंट्रोवर्सी के चलते अब हिंदू वादी ग्रुप धर्म जागरण समिति ने इस मामले में प्रेशर को देख अब अपना डिसीजन चेंज करते हुए अलीगढ़ में 25 दिसंबर को प्लान कंवर्जन इवेंट को कैंसल कर दिया है.


वेर्स्टन उत्तर प्रदेश के हिन्दुत्व ग्रुप धर्म जागरण समिति ने 25 दिसंबर को डिसाइडेड अपने कंट्रोवर्शियल रिलीजियस री कंवर्जन इवेंट को कैंसल करने का डिसीजन लिया है इस बात की इंफार्मेशन खुद इस ग्रुप से जुड़े लोगों ने दी है. इसके बाद कई दिनों से चले आ रहे एडमिनिस्ट्रेशन और हिंदूवादी ग्रुप्स के बीच का डैडलॉक खत्म हो गया है. वैसे इस बात का अंदेशा तभी हो गया था जब कल आगरा कंवर्जन मामले के मेन एक्यूज नंद किशोर वाल्मीकि को आगरा पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था.
हालाकि इस बारे में इंफार्मेशन देते हुए ग्रुप के डिस्ट्रिक्ट हेड सत्यप्रकाश नौमान ने 25 दिसंबर को प्रपोज्ड "घर वापसी" यानि रिलीजियस कंवर्जन प्रोग्राम के कैंसल होने के बारे में कोई रीजन नहीं बताया है. इससे पहले जब से ग्रुप ने क्रिसमस पर एक लोकल कॉलेज में लार्ज स्केल पर रिलीजियस कंवर्जन इवेंट करने का अनाउंसमेंट किया था तब से अलीगढ़ में टेंशन बढ़ने लगा था जिसके चलते एडमिनिस्ट्रेशन में इवेंट के दो दिन पहले से सिटी में कर्फ्यू लगाने का अनाउंमेंट भी किया था.


इस इवेंट में बीजेपी के एमपी योगी आदित्यनाथ ने भी पार्टिसिपेट करने प्लांनिंग की थी और कहा था कि अपनी मर्जी से कंवर्जन करने में कुछ भी गलत नहीं है. इस बारे में बीजेपी के अलीगढ़ डिस्ट्रिक्ट हेड देवराज सिंह ने मीडिया से कहा था कि वे इवेंट ऑग्रेनाइज नहीं कर रहे हैं लेकिन इसे ऑग्रेनाइज करने वाले बजरंग दल समेत दूसरे हिंदूवादी ग्रुप्स उनसे हेल्प मांगेंगे तो वो उनको हेल्प करने से पीछे नहीं हटेंगे.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Molly Seth