Gorakhpur : नवरात्र आते ही म्यूजिक मार्केट में एक नया जोश भर जाता है. चारों तरफ मां के भजन सुनाई देने लगते हैं. इस सीजन में भक्ति सांग्स की डिमांड बढ़ जाती है. सिटी के म्यूजिक मार्केट में इन दिनों मां दुर्गा के भक्ति गीतों की डिमांड खूब हो रही है. बॉलीवुड के गीतों का भक्तिमय भोजपुरी वर्जन लोगों को खूब अट्रैक्ट कर रहा है. पंडाल से लेकर मूर्ति विसर्जन तक के लिए रीमिक्स गीतों के एलबम मार्केट में आ गए हैं. हिंदी गानों के कलेक्शन के साथ लोग भोजपुरी में सीडी डीवीडी और एमपी-3 सीडी खरीद रहे हैं.


सीजन में करीब 20 लाख का कारोबार सिटी में नवरात्र के टाइम पर भक्ति सांग्स के ऑडियो-वीडियो सीडी और डीवीडी का मार्केट बूम पर होता है। लेकिन सिटी का मार्केट भी इंटरनेट के असर से अछूता नहीं रह गया है। शॉप ऑनर्स भी मानते हैं कि इंटरनेट का असर बिजनेस पर पड़ा है। लोग इंटरनेट से गाने डाउनलोड कर रहे हैं। कई ऐसी साइट्स हैं जहां पर फ्री में सांग्स और वीडियोज मिल रहे हैं। पायरेसी की वजह से ओरिजनल कैसेट्स भी कम बिकते हैं इसलिए कारोबार का सटीक अनुमान लगाना कठिन है, लेकिन नवरात्र के सीजन में 20 से 25 लाख का कारोबार आराम से हो जाता है। पवन हो या खेसारी, सबका है रीमिक्स
भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर पवन सिंह, खेसारी लाल यादव, अरविंद अकेला कलुआ, भरत शर्मा व्यास, राकेश मिश्र, दिवाकर द्विवेदी, शहनाज अख्तर, संतोष, बादल बवाली, खुशबू जैन, मीनू अरोड़ा, राकेश पाठक सहित कई आर्टिस्ट्स के गाने खूब बज रहे हैं। लोकल और न्यू कमर सिंगर्स भी कहीं से पीछे नहीं हैं। उनके गाने भी खूब सुने जा रहे हैं। पंडाल में बजाने के लिए लोग रीमिक्स सांग्स की डिमांड कर रहे हैं। मार्केट में भोजपुरी सिंगर्स के गाने मौजूद हैं। हर साल नये-नये गाने बाजार में आ जाते हैं। दिनेश कुमार, शॉपकीपर

Posted By: Inextlive