चीन को मातमों तूफान ने हिला कर रख दिया है. इस तूफान से अब तक 13 लोग मर चुके हैं और लाखों चीनी नागरिकों को विस्‍थापित किया जा चुका है. इसके अलावा इस तूफान से 54.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ है.


मातमों ने मारा 13 चीनी नागरिकों कोचीन में आए भीषण तूफान मातमों के चलते 13 चीनी नागरिकों की मौत हो गई है. इस तूफान ने लाखो लोगों को सीधे तौर पर प्रभावित किया है. गौरतलब है कि चीन में मातमों और रैमसेम तूफानों से मरने वालों की संख्या 77 हो गई है. लाखों लोग हुए विस्थापितचीन में इस तूफान के चलते लाखों लोगों को विस्थापन का दर्द झेलना पड़ा है. गौरतलब है कि चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने इस बारे में जानकारी दी है. इसके अनुसार मातमों और रैमसेम से चीन के आठ राज्य प्रभावित हुए हैं और लगभग 77 लोग इन दोनों तूफानों में अपनी जान गंवा चुके हैं. गौरतलब है कि 290000 चीनी नागरिकों को तूफान से प्रभावित इलाकों से हटाकर सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है. चीन में आया साल का दसवां तूफान
2014 में चीन तूफानों से प्रभावित देश रहा है. चीन में मातमों के साथ अब तक 10 तूफान आ चुके हैं. उल्लेखनीय है कि लगभग 37000 विस्थापित लोगों की बेसिक नीड्स भी पूरी नही हो पा रही हैं. इस तूफान से घरों और फसलों को नुकसान पहुंचा है और करीब 54.7 करोड़ अमेरिकी डॉलर का नुकसान हुआ है. इस तूफान के चलते साउथ ईस्ट चाइना के फुचिआन प्रांत में जमीन खिसकने की एक घटना सामने आई है.

Posted By: Prabha Punj Mishra