सड़क दुर्घटना में घायल किशोरी को धमकी देने के आरोपी पॉप गायक रेमो फर्नांडीज़ फाइनली शुक्रवार को गोवा लौट आए हैं। वह यूरोप गए थे। यहां की अदालत में उनकी अग्रिम जमानत अर्जी पर 5 जनवरी को सुनवाई होगी।

ऐसी है जानकारी
गौरतलब है कि रेमो के बेटे जॉन की कार की चपेट में आने से 2 दिसंबर को एक किशोरी घायल हो गई थी। दुर्घटना के समय कार रेमो का बेटा जॉन ही चला रहा था। गोवा मेडिकल कॉलेज में भर्ती किशोरी को देखने गए रेमो ने उसको कथित रूप से गालियां दी थीं और धमकाया भी था।
अभियोजन पक्ष का ये था दावा
उसके बाद सात दिसंबर को रेमो यूरोप के लिए रवाना हो गए। अभियोजन पक्ष का ये दावा है कि रेमो ने पुर्तगाल की नागरिकता ले रखी है और उनके पास पुर्तगाली पासपोर्ट है, इसलिए उसके फरार होने की पूरी संभावना है। गोवा बाल न्यायालय ने अग्रिम जमानत अर्जी पर सुनवाई 5 जनवरी तक टाल दी। रेमो के वकील राजीव गोम्स ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह विमान से यहां पहुंचे हैं।
रेमो ने बताया ऐसा
वंदना तेंदुलकर की अदालत में विचाराधीन अर्जी में रेमो ने खुद को निर्दोष बताया है। उन्होंने कहा है कि उनके बेटे की कार की चपेट में आई लड़की के परिजन उनसे तीन लाख रुपये की मांग कर रहे हैं, जबकि उन्होंने 50,000 रुपये का मुआवजा देने की पेशकश उनसे की थी। इसके बावजूद वे मानने को तैयार नहीं हैं।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma