एक अर्से बाद सिंगर रेमो फर्नांडीस का नाम किसी बात को लेकर सुनने को मिल रहा है। किसी नए गाने को लेकर नहीं बल्‍िक पुलिसिया रिकॉर्ड में मामला दर्ज होने को लेकर। दरअसल खबर है कि पणजी के एक अस्‍पताल में एक नाबालिग लड़की को अपशब्‍द कहने के मामले में रेमो के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

ऐसी है जानकारी
इस मामले में फिलहाल रेमो का कहना है कि उनके खिलाफ लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं। उनके खिलाफ सभी शिकायतें गढ़ी गई हैं। बताते चलें कि पद्म श्री पुरस्कार विजेता रेमो इस समय यूरोप में हैं और उन्होंने शिकायतकर्ता के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज करने के भी संकेत दिए हैं।
रेमो ने बताया
एक ई-मेल के जरिए रेमो ने बताया कि उनके ऊपर लगाए गए सभी आरोप गलत हैं। सभी तथ्य मनगढंत हैं। उन्हें इन आरोपों का खंडन करने की सलाह दी गई है, लेकिन इसके बावजूद वह चाहेंगे कि इसका फैसला कानून ही करे। बताते चलें कि गोवा पुलिस ने शुक्रवार को रेमो के खिलाफ नाबालिग लड़की को अपशब्द कहने का मामला दर्ज किया था।
ऐसा है पूरा मामला
पूरे मामले पर गौर करें तो रेमो के बेटे की कार से टकराकर एक नाबालिग लड़की घायल हो गई थी। इस पीड़िता की ओर से मामला दर्ज करने वाले वकील आयर्स रोड्रिग्स की ओर से दर्ज कराई गई पहली प्राथमिकी के अनुसार तीन दिसंबर को रेमो ने बमबोलिम में स्थित गोवा मेडिकल कॉलेज के वॉर्ड नंबर 105 में लड़की को अपशब्द कहे थे।

inextlive from Bollywood News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma