GORAKHPUR : अब पैसेंजर्स की ट्रेन्स के आउटर पर खड़ी होने की शिकायत दूर होने को है. इसी शिकायत को दूर करने के लिए जंक्शन की रिमॉडिलिंग का काम थर्सडे को शुरू हो रहा है. रिमॉडलिंग को लेकर तैयारियां कंप्लीट कर ली गई है. यात्रियों को दिक्कत न हो इसके लिए आरटीओ और रोडवेज प्रशासन से अतिरिक्त और मिनी बसें चलाए जाने की बात भी कर ली गई है. रिमॉडलिंग को लेकर वेंस्ड को एनई रेलवे के जीएम केके अटल ने एक प्रेस कांफ्रेंस की.


यात्रियों के लिए हेल्प सेंटर एनई रेलवे जीएम केके अटल बताया कि रिमॉडलिंग का काम शुरू हो चुका है। 26 सितंबर से 8 अक्टूबर तक कुछ गाडिय़ों को कैंसिल किया गया तो कुछ गाडिय़ों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है। इस दौरान यात्रियों को कोई?दिक्कत न हो, इसके लिए प्लेटफॉर्म नंबर एक पर हेल्प सेंटर बनाया गया है। इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं। यात्री इन नंबर्स 0551-2200188, 2202618, 2201839 व 2200941 पर कॉल कर हेल्प ले सकते हैं।खानपान का लिया जायजा प्रेस कांफ्रेंस समाप्त होने के बाद जीएम केके अटल, सेक्रेटरी अमित सिंह, सीसीएम अरविंद सिंह व सीओएम आरवी सिंह समेत ऑफिसर्स ने जंक्शन का जायजा लिया। इस दौरान जीएम केके अटल कैटरिंग डिपार्टमेंट के किचन में पहुंचे। जहां उन्होंने साफ-सफाई पर जोर दिया। उसके बाद 1350 मीटर लंबे प्लेटफॉर्म के निर्माण कार्य का जायजा लिया।रोडवेज ने बनाई टीम


रिमॉडलिंग को लेकर जहां रेलवे प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है, वहीं रोडवेज प्रशासन ने भी यात्रियों को एकस्ट्रा बसें चलाने का डिसीजन लिया है। इसके लिए टीम भी बनाई है। आरएम अतुल जैन ने बताया कि रेलवे प्रशासन की तरफ से मिले लेटर के आधार पर बस्ती, देवरिया, खलीलाबाद आदि जगहों से एक्स्ट्रा बसें चलाने का डिसीजन लिया है।  

आज का स्टेटस-मेल-एक्सप्रेस में 15105 छपरा-गोरखपुर इंटरसिटी, 15106 गोरखपुर-छपरा इंटरसिटी, 15019 गोरखपुर-नौतनवां इंटरसिटी और 15020 नौतनवां-गोरखपुर इंटरसिटी कैंसिल रहेगी। - 15024 यशवंतपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस लखनऊ जंक्शन पर ही टर्मिनेट हो जाएगी। -पैसेंजर्स ट्रेन में 55071 थावे-गोरखपुर गाड़ी कप्तानगंज स्टेशन पर टर्मिनेट होगी। -55069 गोरखपुर-नौतनवां स्पेशल गाड़ी नकहा जंगल स्टेशन से ओरिजनेट होगी। -55070 नौतनवां-गोरखपुर स्पेशल गाड़ी नकहा स्टेशन पर टर्मिनेट होगी। -55029 मुजफ्फरपुर-गोरखपुर पैसेंजर ट्रेन गोरखपुर कैंट पर टर्मिनेट होगी। -55072 गोरखपुर-थावे पैसेंजर ट्रेन कप्तानगंज स्टेशन से ओरिजनेट होगी। -55150 मण्डुवाडीह-गोरखपुर और 55149 मंडुवाडीह-गोरखपुर पैसेंजर्स ट्रेन में प्रथम श्रेणी के एक और स्लीपर के एक कोच का संचालन नहीं होगा। ये ट्रेंस कैंसिल रहेंगी     ट्रेन                            कैंसिल डेट  15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस     29 सितंबर  15274 सत्याग्रह एक्सप्रेस      01 अक्टूबर  15211 जननायक एक्सप्रेस    02 अक्टूबर  15212 जननायक एक्सप्रेस     02 अक्टूबर  14604 जनसाधारण एक्सप्रेस   02 अक्टूबर

Posted By: Inextlive