Meerut. मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर गुरुवार को सालों पुराने तांगे स्टैंड को जमींदोज कर दिया गया. एसीएम, रेलवे प्रशासन व कैंट सीओ की अगुवाई में तांगा स्टैंड को तोड़ दिया गया. इस दौरान तांगा चालक यूनियन की ओर से इसका विरोध भी किया गया जिसके बाद मौके पर मौजूद पुलिस बल ने हल्का बल प्रयोग कर सभी को शांत करवा दिया. जगह खाली करवाकर रेलवे ने वहां जाली लगा दी है. कार्रवाई के दौरान सीओ कैंट, एडीएन, स्टेशन अधीक्षक, पुलिस बल, पीएसी व आरपीएफ व जीआरपी की टीमें मौजूद रहीं.

रेलवे ने कब्जे में ली जमीन

सिटी स्टेशन अधीक्षक आरपी शर्मा ने बताया कि उक्त तांगा स्टैंड सालों पुराना है. यात्रियों के लिए अब तमाम नई सुविधाएं आ गई हैं. सिटी बस, ऑटो यहां चल रहे हैं. ऐसे में रेलवे ने तांगा स्टैंड यूनियन को पहले ही जगह खाली करने का नोटिस दे दिया था. तय समय में जगह खाली नहीं हुई तब रेलवे ने कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि इस जमीन पर रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए अन्य निर्माण करवाएं जाएंगे.

Posted By: Lekhchand Singh