चीफ प्राक्टर ने बीए द्वितीय वर्ष के छात्र आदर्श कुमार मिश्रा के खिलाफ की कार्रवाई

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने मंगलवार को सख्त कदम उठाते हुए बीए द्वितीय वर्ष के छात्र आदर्श कुमार मिश्रा पुत्र श्री कमलेश मिश्रा को विश्वविद्यालय से एक वर्ष के लिए निष्कासित करने का निर्णय लिया है। चीफ प्राक्टर प्रो। राम सेवक दुबे ने जांच समिति की रिपोर्ट के आधार पर छात्र के खिलाफ कैम्पस में अराजकता, अनुशासनहीनता व आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने के आरोप में कार्रवाई की है। आदर्श के खिलाफ यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है।

कैंपस में किया था हंगामा

स्नातक प्रथम वर्ष के छात्रों को हॉस्टल आवंटित करने की मांग को लेकर सोमवार को डीएसडब्ल्यू दफ्तर के सामने प्रदर्शन किया गया था। चीफ प्राक्टर प्रो। दुबे की मानें तो आदर्श कुमार मिश्रा ने धरना स्थल पर रात में अराजकता मचाई थी। वह अवैध तरीके से हिन्दू हॉस्टल में रह रहा था। कैम्पस में एक वर्ष से उसकी अराजकता व आपराधिक गतिविधियों में संलिप्तता की जांच कमेटी के अध्यक्ष प्रो। एचएस उपाध्याय ने की और रिपोर्ट सौंपी थी। इस पर कुलपति प्रो। आरएल हांगलू से चर्चा करने के बाद निष्कासित करने का निर्णय लिया गया।

Posted By: Inextlive