राहत

पब्लिक को नहीं होगी पैसे की दिक्कत

एटीएम से अब जमकर निकालें कैश

- एटीएम से कैश निकालने की सीमा बढ़ने का पहला दिन

- कैश निकालने की सीमा बढ़ने से लोगों को मिली राहत

Meerut। रिजर्व बैंक ने कैश निकालने की सीमा बढ़ाने दी है। इसका बुधवार को पहले दिन था। कैश निकलने की सीमा बढ़ने से लोगों को खासी राहत मिली है। लोगों ने इस पर अपनी खुशी भी जाहिर की।

बैंकों में भीड़ होगी कम

एटीएम से कैश निकालने की सीमा बढ़ने से बैंकों पर भी बोझ कम होगा। बैंकों में कैश निकालने के लिए प्रतिदिन लोगों की भीड़ लगती है। अब लोग बैंक में जाने की बजाए एटीएम से ही कैश निकाल लिया करेंगे।

आरबीआई ने कैश निकालने की सीमा बढ़ाकर बहुत अच्छा किया है। बैंकों में अभी भी कैश की किल्लत है। इसीलिए लोग एटीएम के सहारे ही रहते हैं। अब कम से कम एटीएम से अधिक कैश तो निकाल सकेंगे।

विकास

बैंक में तो 24 हजार रुपये निकल नहीं रहे। कम से कम एटीएम से तो इतने पैसे निकाल सकेंगे। आरबीआई ने यह काम बहुत ही अच्छा किया है। अब एटीएम पर भीड़ लगनी शुरू हो जाएगी।

अमन जैन

एटीएम चालू होने पर ही बैंकों में भीड़ कम हुई है। एटीएम भी सभी चालू हो गए हैं। सरकार को पहले यह सीमा बढ़ा देनी चाहिए थी।

अनुज शर्मा

Posted By: Inextlive