आइ इम्पैक्ट

-डॉ सीबी शर्मा की यूनिट में टूटा था फ्लोर

-डीजे आई नेक्स्ट में एक अप्रैल को छपी थी खबर

RANCHI: रिम्स में डॉ। सीबी शर्मा की यूनिट में टूटे हुए फ्लोर को बनाने का काम शनिवार को शुरू करा दिया गया है। डायरेक्टर डॉ। बीएल शेरवाल ने इसे प्राथमिकता के आधार पर जल्द से जल्द दुरुस्त कराने का निर्देश दिया है। इसके लिए संबंधित अधिकारी को बुलाकर डायरेक्टर ने कहा कि इससे कोई भी घायल हो सकता है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों के लिए चिट्ठी की प्रक्रिया जब तक पूरी होगी, तबतक कोई हादसा हो सकता है। दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में रिम्स में फ्लोर टूटने की खबर प्रमुखता से छपी थी। इसके अगले ही दिन डायरेक्टर ने आदेश दिया। इससे पहले यूनिट के प्रभारी ने कई बार चिट्ठी लिखी थी, लेकिन फ्लोर की मरम्मत नहीं कराई जा रही थी। इस वजह से आने जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही थी और उन्हें घायल होने का डर सता रहा था।

इमा कराटे चैंपियनशिप के लिए सेलेक्शन आज

इंटरनेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी (इमा) की ओर से इमा कप अखिल भारतीय रियूशिन कान आमंत्रण कराटे चैंपियनशिप खेलगांव स्थित हरिवंश टाना भगत स्टेडियम में शुरू होनी है। क्भ्-क्म् अप्रैल को होने वाली इस चैंपियनशिप के लिए मेजबान झारखंड टीम की घोषणा ख् अप्रैल को की जाएगी। इमा के तकनीकी निदेशक सह झारखंड रियूशिन कान शितोरियू कराटे एसोसिएशन के अध्यक्ष रिंसी सुनील किस्पोट्टा ने बताया कि टीम का सेलेक्शन ख् अप्रैल को संत जोसेफ क्लब में किया जाएगा। राज्यभर से लगभग ख्00 कराटेकार भाग लेंगे। इसमें भ् से क्7 वर्ष आयु और क्8 से अधिक आयु वर्ग के महिला-पुरुष भी भाग लेंगे। सेलेक्शन ट्रायल में मलेशिया में पदक जीतने वाली इपिल अंकिता हेमरोम और विशाखा सिंह भी भाग लेंगी। सेलेक्शन सुबह सात बजे से शुरू होगा।

Posted By: Inextlive