इंडियन मार्केट में फेस्टिव सीजन को देखते हुये ई-शापिंग कंपनी फ्लिपकार्ट ने शानदार ऑफर देना शुरू कर दिया है. फ्लिपकार्ट ने सोमवार सुबह से 'बिग बिलियन डे' सेल को कस्‍टमर्स के लिये ओपेन कर दिया है. इस सेल के तहत सभी सामानों पर भारी छूट मिल रही है.


50 परसेंट तक की छूट फ्लिपकार्ट ने आज के दिन कस्टमर्स को लुभाने के लिये 1 रुपये से लेकर 50 परसेंट तक छूट की स्कीम चलाई है. हालांकि इसके अलावा फ्लिपकार्ट को टक्कर देने के लिये स्नैपडील ने 90 परसेंट से लेकर एक के साथ एक सामान फ्री वाली स्कीम निकाली है. फिलहाल फ्लिपकार्ट की बात की जाये तो सुबह से ही वेबसाइट में खरीददारों का जबर्दस्त रिस्पांस मिल रहा है. इसके अलावा फ्लिपकार्ट ने आज के दिन अपनी साइट को खास डिजाइन किया है. आपको बता दें कि यह सेल सिर्फ 6 से 10 अक्टूबर तक है. 6 कैटेगरी में बांटा गया


कंपनी ने वेबसाइट को 6 कैटेगरी में डिवाइड किया है. इसमें लिमिटेड स्टॉक्स, लिमिटेड टाइम, सेव मोर, अपकमिंग डील्स, पार्टनर ऑफर्स और स्टील डील्स हैं. हालांकि स्टील डील्स कैटेगरी का सभी सामान बिक चुका है. वेबसाइट में मोटो ई स्मार्टफोन 5,499 रुपये और मोटो एक्स 17,999 रुपये में मिल रहा है. इसके साथ ही एक्सचेंज ऑफर में मोटो जी (सेकेंड जनरेशन) में 4 हजार तक की छूट मिल रही है. एलजी के 32 इंच के एलईडी टीवी की बात करें तो इसमें कंपनी ने 7 हजार तक की छूट दी है. क्या हैं ऑफर्स1- 1 रुपये में मिल रहा है काफी सामान

2- स्मार्टफोन पर लगभग 30 परसेंट की छूट3- लैपटाप की रेंज 15,000 से शुरू4- फैशन से जुड़े सामान पर करीब 50 परसेंट की छूट5- बच्चों के खिलौने पर भी 50 परसेंट की छूटHindi News from Business News Desk

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari