- दहेज की मांग न पूरी होने पर बारात लाने से कर दिया था इनकार, पुलिस जांच में जुटी

LUCKNOW: दहेज की मांग न पूरी होने पर ऐन मौके पर बारात लाने से इनकार करने वाले दहेजलोभी ससुरालीजनों के खिलाफ आखिरकार पुलिस ने मामला दर्ज कर ही लिया। दरअसल, गुजरात से आई सौम्या (बदला नाम) की शादी वाले दिन ही उसके होने वाले ससुर ने अचानक दहेज की मांग कर दी थी। दहेज की रकम न दे पाने पर सौम्या के दरवाजे बारात नहीं पहुंची। जिसके बाद आलमबाग पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने को लेकर टालमटोल करना शुरू कर दिया था। इस पूरे मामले को आई नेक्स्ट ने प्रमुखता से उठाया था। जिसके बाद पुलिस ने आखिरकार एफआईआर दर्ज कर ली।

अचानक मांगने लगे एक लाख रुपये

प्रतापगढ़ के मूल निवासी श्रीकृष्ण श्रीवास्तव (बदला नाम) गुजरात के सूरत शहर में स्थित गारमेंट फैक्ट्री में काम करते हैं और परिवार के साथ वहीं रहते हैं। दो बेटों और दो बेटियों के पिता श्रीकृष्ण ने छह महीने पहले अपनी बड़ी बेटी सौम्या (बदला नाम) की शादी उन्नाव के सफीपुर एरिया में स्थित पीखी गांव के रहने वाले दिनेश श्रीवास्तव के बेटे उमेश कुमार श्रीवास्तव के संग तय की थी। श्रीकृष्ण के मुताबिक, कई दौर की बातचीत के बाद शादी में दहेज के रूप में एक लाख रुपये कैश व घरेलू सामान देने की बात तय हुई थी। यह रकम उन्होंने बरीक्षा में ही वसूल ली। बीते गुरुवार को कन्या पक्ष बारात के स्वागत की तैयारियों में जुटा था। इसी बीच दोपहर करीब क्ख्.क्भ् बजे श्रीकृष्ण को उमेश के पिता दिनेश ने कॉल कर अचानक एक लाख रुपये की मांग कर दी। मांग न पूरी होने पर आखिरकार दिनेश ने बारात लाने से इनकार कर दिया और बारात की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई।

आरोपी दिनेश और उसके बेटे उमेश के खिलाफ फ्/ब् डीपी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

-रोहित मिश्र

एसपी ईस्ट

Posted By: Inextlive