पीडि़त महिला ने कीडगंज थाने में फर्जीवाड़ा करने वाले कंपनी अधिकारियों और एजेंट पर दर्ज कराया मुकदमा

ALLAHABAD: धोखाधड़ी की शिकार महिला ने कीडगंज थाने में बंग्लुरु की फर्जीवाड़ा करने वाली कंपनी व उसके एमडी व एजेंट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों ने महिला से मोबाइल टावर के नाम पर 96 हजार रुपए ठग लिए। जानकारी के मुताबिक मुट्ठीगंज थाना क्षेत्र के सरैया गली निवासिनी दुर्गेश नंदनी पत्‍‌नी अरविंद कुमार ने कीडगंज थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। आरोप है कि बंग्लुरु की एक कंपनी ने न्यूज पेपर में फर्जी विज्ञापन देकर महिला से संपर्क किया। घर में टावर लगवाने के नाम पर 96 हजार हजार रुपए की रकम कीडगंज स्थित रामबाग पीएनबी शाखा में कंपनी के खाते में जमा करा लिए। कुछ दिन बाद कंपनी से रिस्पांस नही मिला तो महिला को शक हुआ। कंपनी वालों के मोबाइल पर कॉल किया लेकिन सभी नंबर बंद मिले। ऐसे में ठगी का शिकार होने पर महिला ने कंपनी के एमडी विवेक कुमार, संजय अग्रवाल व अमित जैन के अलावा एजेंट अशोक शर्मा निवासी बंग्लुरु के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इंस्पेक्टर राज कुमार शर्मा ने बताया कंपनी के लोगों ने महिला से सम्पर्क किया था।

Posted By: Inextlive