कुछ दिनों पहले कुछ रिपोर्ट्स यह दावा कर रही थीं कि कोरियाई ऑटो कंपनी 'किया मोटर्स' आंध्रप्रदेश से अपना प्‍लांट हटाने की तैयारी कर रही है। अब आंध्र प्रदेश सरकार ने इसको लेकर सभी अटकलें दूर कर दी हैं। आइये जानें सरकार ने क्या कहा है...

अमरावती (एएनआई)आंध्र प्रदेश सरकार ने गुरुवार को कोरियाई ऑटो मोबाइल कंपनी 'Kia मोटर्स' को राज्य से शिफ्ट करने की खबरों का खंडन किया है। आंध्र प्रदेश के निवेश व वाणिज्य विभाग में विशेष मुख्य सचिव राजनाथ भार्गव ने अपने बयान में कहा,'आंध्र प्रदेश से किया मोटर्स की शिफ्टिंग की खबर सही नहीं है। Kia और राज्य सरकार मिलकर काम कर रहे हैं।' वहीं, कुछ अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने भी रिपोर्टों का खंडन किया और कहा,'हम समाचार की कड़ी निंदा करते हैं।' बता दें कि किआ मोटर्स के दुनिया भर में 14 मैन्युफैक्चरिंग सेंटर हैं और आंध्र प्रदेश के अनंतपुर जिले के एर्रामांची गांव में यह 15वीं यूनिट है।

2025 के बाद से इस यूनिट में बनेंगे इलेक्ट्रिक वाहन

दक्षिण कोरिया की कार निर्माता कंपनी किआ मोटर्स 2025 के बाद इस यूनिट से इलेक्ट्रिक वाहन भी बनाने की योजना बना रही है। इस यूनिट से 4,000 लोगों को नियमित रोजगार और 7,000 को अस्थायी रोजगार मिलने की उम्मीद है। राज्य सरकार ने पिछले साल दिसंबर में इकाई के उद्घाटन से पहले एक प्रेस बयान में कहा था, 'औद्योगीकरण के साथ पिछड़े क्षेत्रों को विकसित करने और नौकरियों में स्थानीय लोगों के लिए 75 प्रतिशत आरक्षण प्रदान करने की सरकार की नीति के अनुरूप, किया प्रोजेक्ट 4,000 स्थायी कर्मचारियों के लिए रोजगार पैदा करेगी, वहीं इसमें 7,000 अस्थायी कर्मचारियों में 100 प्रतिशत रोजगार सिर्फ स्थानीय लोगों को मिलेगा। बता दें कि आंध्र प्रदेश सरकार ने अप्रैल 2017 में किआ मोटर्स के साथ अपने पहले समझौते पर हस्ताक्षर किए थे जिसके बाद नवंबर 2017 में यूनिट का निर्माण शुरू हुआ।

Posted By: Mukul Kumar