Republic Day 2020 Weather देश में आज 71वां गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है। इस अवसर पर देश के अधिकांश हिस्सों में माैसम खुशनुमा रहेगा। जानें आज कहां कैसा रहेगा माैसम...


कानपुर। Republic Day 2020 Weather 71वें गणतंत्र दिवस पर आज देश में माैसम मिला-जुला रहेगा। भारतीय माैसम विज्ञान विभाग के वैज्ञानिकों की मानें तो आज पहाड़ों पर बारिश होने की आशंका है। वहीं मैदानी इलाकों में कुछ जगहों सुबह और शाम के समय घना काेहरा छाया रहेगा लेकिन बाकी पूरे दिन माैसम खुशनुमा रहेगा। वहीं कुछ इलाके शीत लहर की वजह से ठंड से बेहाल रहेंगे। जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। इसके अलावा मैदानी इलाकों में उत्तर प्रदेश की बात करें तो आज यहां अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा रहेगा। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, बिहार, असम और मेघालय में भी कई इलाके कोहरे में डूबे रहेंगे। ओडिशा के अलग-अलग हिस्सों में शीत लहर की चलेगी। वहीं उत्तर-पश्चिमी और पश्चिमी अरब सागर हवाएं काफी तेज चलेंगी। ऐसे में मछुआरे को समुद्र में प्रवेश न करने की सलाह दी गई है। वहीं देश के बाकी हिस्सों में शुष्क मौसम की स्थिति बनी रहेगी।इन राज्यों में बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना
वेदर एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस पाकिस्तान के उत्तरी भागों और जम्मू और कश्मीर के निकटवर्ती भागों में स्थित है। इससे बना साइक्लोनिक सर्कुलेशन पाकिस्तान के पूर्वी-मध्य भागों और पश्चिम राजस्थान के निचले हिस्सों में स्थित है। वहीं एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बांग्लादेश के पूर्वी भागों में स्थित है। ऐसे में आज जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी की आशंका है। राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों में भी बारिश और गरज के साथ हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल के पूर्वी हिस्सों में भी कोहरा रहेगा। पूर्वोत्तर राज्यों, आंध्र प्रदेश के तटीय भागों और ओडिशा के अलग-अलग स्थानों भी कहीं हल्का तो कहीं घना कोहरा रहेगा।

Posted By: Shweta Mishra