Republic Day 2022 : गणतंत्र दिवस के पहले देश की राजधानी दिल्ली व उसके आसपास के इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। राजपथ और उससे सटे इलाकों को मल्टी लेवल सिक्योरिटी से मजबूत करते हुए फेस रिकग्निशन सिस्टम और 300 से अधिक सीसीटीवी लगाए गए हैं।


नई दिल्ली (एएनआई)। गणतंत्र दिवस से पहले गाजीपुर फ्लावर मार्केट में इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) मिलने के बाद, दिल्ली पुलिस ने राजपथ और उसके आसपास के इलाकों को मल्टी लेवल सिक्योरिट के साथ मजबूत कर दिया है। इस संबंध में नई दिल्ली के डीसीपी दीपक यादव ने कहा कि आतंकी खतरे के अलावा, कोविड ​​​​-19 के मामलों में वृद्धि भी एक बड़ी चुनौती है। उन्होंने पुलिस कर्मियों को आवश्यक सावधानियों के बारे में जानकारी दी है जिनका पालन करने की आवश्यकता है और नई दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। उन्होंने कहा कि हमने नई दिल्ली क्षेत्र और उसके आसपास के होटलों में किरायेदारों और आगंतुकों के सत्यापन की प्रक्रिया तेज कर दी है। क्विक रिस्पांस टीम तैनात होगी
किसी भी अप्रिय स्थिति का जवाब देने के लिए एक क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) तैनात की जाएगी। हम एक ड्रोन एंटी टीम भी तैनात कर रहे हैं जो सुरक्षा घेरा तोड़ने वाली किसी भी उड़ने वाली वस्तु पर नजर रखेगी। उन्होंने कहा कि राजपथ और उसके आसपास फेस रिकग्निशन सिस्टम और 300 से अधिक सीसीटीवी लगाए गए हैं। सिस्टम में 50,000 संदिग्ध अपराधियों का डेटाबेस है। उन्होंने कहा, कोविड-19 से संबंधित प्रतिबंधों के कारण केवल 4,000 टिकट उपलब्ध होंगे और कुल 24,000 लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति होगी।

Posted By: Shweta Mishra