Republic Day 2021 Parade Tickets Booking: गणतंत्र दिवस परेड के लिए इन दिनों टिकट बिक्री चल रही है। आइए जानें कहां से कैसे और कितने रुपये में खरीदा जा सकता है गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए टिकट...


कानपुर (इंटरनेटडेस्क)। Republic Day 2021 Parade Tickets Booking: देश की राजधानी दिल्ली में राजपथ पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड को देखने के लिए लोग काफी एक्साइटेड रहते हैं। इसके लिए बड़ी संख्या में लोग टिकट खरीदते हैं। आधिकारिक वेबसाइट मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस के अनुसार गणतंत्र दिवस परेड के लिए 25 जनवरी तक टिकट बिक्री चलती रहती है। हालांकि इस बार कोरोना वायरस के चलते केवल 25,000 दर्शकों को राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखने की परमीशन है। 100 और 500 रुपये के टिकट का विकल्प गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए टिकट दो कीमतों में उपलब्ध है। ग्राहकों के पास 100 और 500 रुपये के टिकट का विकल्प है।टिकट खरीदने के लिए ये डाॅक्यूमेंट हैं जरूरी
टिकट खरीदने के लिए फोटो आईडी कार्ड जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट जरूरी होता है। इसके अलावा एम्प्लाॅय आई कार्ड से भी टिकट खरीदे जा सकते है जो केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी किए गए हों। इन नियमों का करना होगा पालन


कोविड-19 के चलते इस बार सभी को मास्क पहना, सोशल डिस्टेंसिंग को फाॅलो करना होगा। वहीं टिकट काउंटर पर भी इन नियमों को फाॅलोे करना होगा। टिकट सीनियर सिटीजन और 15 साल के बच्चों को नहीं बेचे जाएंगे। एज प्रूफ देखने बाद टिकट इश्यू किए जाएंगे। इन जगहों पर से लिए जा सकते हैं टिकटसेना भवन (गेट नंबर 2), शास्त्री भवन (गेट नंबर 3), जामनगर हाउस (ऑपोजिट लिंडिया गेट), संसद भवन (रिसेप्शन ऑफिस) पर टिकट खरीदे जा सकते हैं। माननीय सांसद के लिए विशेष काउंटर पर टिकट मिलते हैं। 23 जनवरी से 25 जनवरी तक टिकट काउंटर सेना भवन में खुला रहेगा।

Posted By: Shweta Mishra