-रेरा चेयरमैन बोले, बैंक से मांगी जा रही है डिटेल

ऑडिट के दौरान चला 18 लाख की रकम आने का पता

देहरादून, उत्तराखंड रियल एस्टेट रेगुलेटरी अथॉरिटी (रेरा) के खाते में 18 लाख रुपए की रकम आने से प्राधिकरण के अधिकारी व कार्मिक परेशान हैं. राशि पिछले वित्तीय वर्ष (2018-19) में रेरा के खाते में जमा कराई गई. जिसका पता भी तब चला, जब खाते का अॉडिट किया जा रहा था.

रजिस्ट्रेशन जमा होने की संभावना

रेरा के चेयरमैन विष्णु कुमार के अनुसार यह राशि 35 ट्रांजेक्शन के माध्यम से जमा कराई गई है. इनमें चार ट्रांजेक्शन करीब ढाई-ढाई लाख रुपये के हैं. लेकिन अब तक केवल यह जानकारी मिल पाई है कि यह रकम रेरा के खाते में जमा कराई गई है. रकम किसने जमा कराई, जानकारी नहीं मिल पाई है. बताया गया कि रेरा प्राधिकरण का एकाउंट एमडीडीए ऑफिस के पास बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में है. बैंक प्रबंधन से एकाउंट की डिटेल मांगी गई है. जिसके बाद बैंक के जरिए उन्हें नोटिस भेजकर रकम जमा कराने का कारण पूछा जाएगा. हालांकि, रेरा कयास भी लगा रहा है कि यह जमा राशि रजिस्ट्रेशन की भी हो सकती है. लेकिन इसके लिए रेरा में पहले डॉक्यूमेंट्स भी जमा करने जरूरी होते हैं.

Posted By: Ravi Pal