DEHRADUN: ऋषिकेश में गंगा के टापू में फंसे एक वृद्ध को पुलिस व जल पुलिस के जवानों ने सकुशल बचा लिया। लॉकडाउन में इन दिनों आम लोगों के लिए गंगा घाटों को सील किया गया। शनिवार को त्रिवेणी घाट क्षेत्र में रहने वाला एक वृद्ध दत्तात्रेय घाट की ओर गंगा में नहाने चला गया। नहाते समय पानी के तेज बहाव में वृद्ध बहता हुआ गंगा के बीच टापू में जा पहुंचा। इसी बीच बांध से छोड़े गए पानी के चलते गंगा की छोटी धारा का जलस्तर इतना अधिक बढ़ गया कि वृद्ध टापू से वापस नहीं आ सका। वृद्ध ने बचाव के लिए आवाज भी लगाई, मगर दूसरी ओर घाट खाली होने के कारण कोई भी नहीं सुन पाया। इस बीच घाटों पर गश्त कर रही त्रिवेणी घाट चौकी पुलिस की नजर वृद्ध पर पड़ी। चौकी प्रभारी उत्तम रमोला जसवीर, दीपक, महेश आदि ने रेस्क्यू चलाकर रस्सी की मदद से किसी तरह वृद्ध को टापू से निकाला। पूछताछ में वृद्ध ने अपना नाम परमचैतन्य बताया।

Posted By: Inextlive