नंदा देवी में चार दिन से हिमपात व एवलांच से रेस्क्यू कार्य प्रभावित। 600 मीटर नीचे पहुंचाए गए 7 ट्रैकर्स...


PITHORAGARH: नंदा देवी में बरामद सात ट्रैकर्स के शवों को छह सौ मीटर नीचे पहुंचा दिया गया है। शवों को उस स्थान पर लाया जा रहा है जहां हेलीकॉप्टर उतर सके। वहीं नंदा देवी क्षेत्र में चार दिन से हिमपात व एवलांच आने से रेस्क्यू कार्य प्रभावित हो रहा है। ऐसे में आठवें शव की बरामदगी के लिए अलग से अभियान की अनुमति मांगी गई है।

नंदा देवी में चार दिन से मौसम खराब
आईटीबीपी के उप महानिरीक्षक एपीएस निंबाडिया ने बताया कि नंदा देवी में विगत चार दिनों से मौसम खराब है। हिमपात व एवलांच आने की वजह से रेस्क्यू कार्य रोक दिया गया है। यहां रेस्क्यू दल का कार्य कर पाना मुश्किल हो रहा है। जिसे देखते हुए आठवें शव की बरामदगी का कार्य अभी रोक दिया गया है। मौसम ठीक होने के बाद इसे फिर से चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर सात ट्रैकर्स के शव मिले थे, उन्हें रेस्क्यू दल द्वारा छह सौ मीटर नीचे पहुंचा दिया गया है। डीएम से शवों को हेलीकॉप्टर से पिथौरागढ़ लाने के लिए वायुसेना की मदद के लिए अनुरोध किया गया है। पिथौरागढ़ के डीएम डॉ। वीके जोगदंडे ने बताया कि फ्राइडे और सैटरडे के लिए वायु सेना से दो हेलीकॉप्टर की भी मांग की गई है।

Posted By: Inextlive