- पुलिस ने रेस्क्यू कर निकाला गोरसों टॉप में फंसे पर्यटक

- सीएचसी जोशीमठ में पर्यटकों का प्राथमिक उपचार कराने के बाद छोड़ दिया गया

GOPESHWAR: गोरसों टॉप पर फंसे पर्यटकों को पुलिस ने रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया। सीएचसी जोशीमठ में पर्यटकों का प्राथमिक उपचार कराया गया। जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया।

शुक्रवार को गोरसों टॉप के लिए हुए थे रवाना

शुक्रवार को दिल्ली के पर्यटक औली से गोरसों टॉप के लिए रवाना हुए थे। बताया गया कि गोरसों टॉप में मार्ग न मिलने के बाद वे फंस गए। फोन से फंसे हुए पर्यटकों ने इसकी सूचना अपने परिजनों को दी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना के बाद थानाध्यक्ष जोशीमठ सतेंद्र सिंह के निर्देशों पर पुलिस टीम के सदस्य एसआई आशीष रवियान के नेतृत्व में मौके के लिए रवाना हुए। थाने से आवश्यक रेस्क्यू उपकरण लेकर टीम के सदस्य रात्रि को गोरसों टॉप पहुंचे। गोरसों टॉप पर लगभग चार किलोमीटर पैदल चलकर टीम द्वारा तलाशी अभियान चलाया गया।

रात 11 बजे पर्यटकों को लाया गया जोशीमठ

रात्रि को 11 बजे पर्यटकों तक पहुंचकर सभी व्यक्तियों को जोशीमठ लाया गया। पर्यटकों का सीएचसी में प्राथमिक उपचार कराया गया। जिसके बाद उन्हें छोड़ दिया गया। पर्यटकों में रजत पुत्र बीएन मौर्य निवासी द्वारका सेक्टर-9, दिल्ली, लोकेश पुत्र ललित कुमार निवासी रूम नं.पांच-सी पंचवटी दिल्ली कैंट, गुलसन कुमार पुत्र भूप सिंह निवासी हरसरू सेक्टर 10 गुड़गांव हरियाणा तथा मयंक पुत्र आरके खंडेलवाल निवासी गली नं। 6 पालम, दिल्ली शामिल थे। रेस्क्यू दल में एसआइ आशीष रवियान के अलावा एसआइ कमल रतूड़ी, आशुतोष साह, अजय काला, गौरव चौधरी शामिल थे।

Posted By: Inextlive