- 14 सदस्यीय पैदल टीम बागेश्वर जिला मुख्यालय से निकली

BAGESHWAR: नंदा देवी ईस्ट पर्वतारोहण के दौरान हिमस्खलन के बाद लापता सात विदेशी ट्रैकर्स व एक भारतीय लाइजन अफसर की तलाश को भारतीय पर्वतारोहण संस्थान (आईएमएफ) नई दिल्ली की रेस्क्यू टीम ट्यूजडे को बागेश्वर जिला मुख्यालय से रवाना हुई. टीम में शामिल सभी 12 ट्रैकर्स उत्तराखंड के हैं. ¨पडारी बेस कैंप पहुंचने के बाद 13 जून से रेस्क्यू अभियान शुरू हो सकेगा. वहीं आईटीबीपी के डीजी एसएस देशवाल ने अग्रिम चौकियों का निरीक्षण करने के बाद डीएम व आईटीबीपी अधिकारियों के साथ मंत्रणा की. अब पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से हेलीकॉप्टर से अभियान थर्सडे से चलेगा. पैदल यात्रा दल के टीम लीडर ध्रुव जोशी ने बताया कि टीम में 12 पर्वतारोही और दो कुक शामिल हैं. टीम ट्यूजडे शाम को बागेश्वर से खिर्कया पहुंच जाएगी. वेडनसडे को खाती होते हुए द्वावली तक पहुंचेगी. यहां रात्रि विश्राम होगा और थर्सडे को फुरकिया होते हुए टीम ¨पडारी पहुंचेगी. बागेश्वर की डीएम रंजना राजगुरु ने बताया कि आईएमएफ की 14 सदस्यीय टीम ¨पडारी ग्लेशियर को रवाना हो गई है. टीम में सभी अनुभवी ट्रैकर्स शामिल हैं. जिला प्रशासन का टीम से लगातार संपर्क में रहेगा.

Posted By: Ravi Pal