- फॉरेस्ट टीम ने कई एनिमल्स को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

>DEHRADUN: लॉकडाउन के बीच एनिमल भी मुसीबत में रहे। खासकर वाइल्ड एनिमल्स ने न केवल अपना रुख बदला, बल्कि शहरों की तरफ भी मूवमेंट किया। शहर, कस्बे व इलाके सुनसान दिखने के बाद जंगलों से जानवर बस्तियों की ओर निकल पड़े। जिस कारण कई चोटिल भी हुए। लेकिन कोरोना महामारी के बीच फॉरेस्ट की टीमों ने भी इनको बचाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। वन विभाग के आंकड़े बताते हैं कि कई वाइल्ड एनिमल्स को रेस्क्यू कर वन विभाग की टीम ने जंगलों में छोड़ा। ऐसे ही पेट एनिमल्स भी लॉकडाउन में सुनसान सड़कों पर नजर आए। जिनमें कई घायल एनिमल्स को भी रेस्क्यू किया गया। प्रमुख मुख्य वन संरक्षक जयराज ने बताया कि पूरे प्रदेश में एनिमल्स के रेस्क्यू के लिए टीमों को गठित किया गया। उन्होंने आम लोगों से भी अपील की कि एनिमल्स की मदद के लिए सभी आगे आएं। जिससे उनको बचाया जा सके। इधर, दून में रेस्क्यू किए गए एनिमल्स में सबसे ज्यादा सांप शामिल रहे।

रेस्क्यू किए गए वाइल्ड एनिमल्स

- चील--24

- उल्लू--6

- बंदर--8

- सांप--45

- काकड़--2

- रूडी शेलडक--1

- डॉग--5

- सांड--2

- गाय--3

- बिज्जू--8

- लैपर्ड--1

Posted By: Inextlive