ALLAHABAD: एमएलएन मेडिकल कॉलेज के डिपार्टमेंट ऑफ कम्युनिटी मेडिसिन की ओर से सात और आठ अक्टूबर को प्रीतमदास ऑडिटोरियम में रिसर्च मैथडोलॉजी पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। आईसीएमआर के सहयोग से पहली बार आयोजित वर्कशॉप में रेजीडेंट डॉक्टर्स और फैकल्टी मेंबर्स को मेडिकल रिसर्च के बारे में बताया गया। इस मौके पर गेस्ट और स्पीकर्स ने मेडिकल रिसर्च के बारे में व्याख्यान दिया। इसके पहले कार्यक्रम का उदघाटन प्रिंसिपल प्रो। एसपी सिंह, एसआरएन हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ। करुणाकर द्विवेदी, आर्गनाइजिंग सेक्रेटरी डॉ। शमा शेख, डॉ। खुर्शीद परवीन की मौजूदगी में हुआ। कम्युनिटी मेडिसिन के हेड डॉ। शिव प्रकाश ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के आयोजन में डॉ। रिचा सिंह, डॉ। वादिमाला जैन, नेहा मिश्रा, डॉ। कीर्ति द्विवेदी, डॉ। जमीन राजी, डॉ। याचना सेतु आदि का विशेष योगदान रहा।

Posted By: Inextlive