12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पद का रिजर्वेशन तय हो गया है।

देहरादून (ब्यूरो)। शासन ने हरिद्वार को छोड़कर बाकी जिलों में हो रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों में लंबी जद्दोजहद के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर रिजर्वेशन तय कर दिया है। संडे को पंचायतीराज सचिव डॉ। रंजीत सिन्हा की ओर से अनंतिम रिजर्वेशन का जीओ जारी कर दिया गया। जिसमें 7 जिलों में अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है। 22 व 23 अक्टूबर को रिजर्वेशन पर आपत्तियां ली जाएंगी। 24 से 26 अक्टूबर तक इनका निस्तारण होगा और 29 अक्टूबर को रिजर्वेशन की फाइनल लिस्ट जारी कर दी जाएगी।

 

22 से 23 तक ली जाएंगी आपत्तियां
पंचायत चुनाव के लिए शासन ने ब्लॉक प्रमुखों के लिए पहले ही रिजर्वेशन तय कर दिया था। लेकिन, जिला पंचायत अध्यक्ष पदों पर रिजर्वेशन फाइनल नहीं हो पाया था। लंबे इंतजार के बाद आखिरकार काउंटिंग से ठीक एक दिन पहले शासन ने जिला पंचायत अध्यक्ष पदों का रिजर्वेशन जारी कर दिया है। पंचायतीराज सचिव डॉ। रंजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि रिजर्वेशन को लेकर यदि किसी को कोई आपत्ति हो तो वह तय समयावधि में सचिव पंचायतीराज ऑफिस या संबंधित डीएम के पास इसे दर्ज करा सकता हैं। सभी डीएम आपत्तियों को शासन को फॉरवर्ड करेंगे।

 

यह है रिजर्वेशन की स्थिति

- जिला पंचायत, श्रेणी

- देहरादून, एसटी (महिला)

- रुद्रप्रयाग, एससी (महिला)

- पौड़ी, एससी

- पिथौरागढ़, ओबीसी (महिला)

- उत्तरकाशी, जनरल

- टिहरी, जनरल

- चमोली, जनरल

- अल्मोड़ा, जनरल

- ऊधमसिंहनगर, महिला

- नैनीताल, महिला

- चंपावत, महिला

- बागेश्वर, महिला

 

Posted By: Inextlive