अधिकतर सभी एक्सप्रेस ट्रेनों में फुल हो गए रिजर्वेशन

15 से 25 मार्च के बीच हो रही सबसे ज्यादा सीटें बुक

Meerut। होली की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है। शहर से चलने वाली सभी प्रमुख एक्सप्रेस ट्रेनों में सीटों के रिजर्वेशन का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। हालांकि, अभी तक सीटों की भरमार है, इसलिए यदि आप होली पर घर जाना चाहते हैं तो तुरंत टिकट बुक करा लें।

इस बार मेरठ से चलने वाली ट्रेनों में 10 दिन रहेगा लोड।

इस बार होली 21 मार्च की है। ऐसे में 15 से 25 मार्च के बीच ट्रेनों की सीट बुक होना शुरू हो गई हैं।

मेरठ से जाने वाली तीन प्रमुख ट्रेन हैं नौचंदी, संगम और राज्यरानी।

सभी में 14 मार्च से थर्ड व सेकेंड एसी की 70 प्रतिशत सीट बुक हो चुकी हैं।

15 मार्च के बाद थर्ड व सेकेंड एसी में आरएसी और वेटिंग बढ़ती जा रही हैं।

हालांकि सबसे ज्यादी सीटें स्लीपर में अभी बची हुई हैं।

आगामी 16 मार्च से होगी टिकटों के लिए मारामारी।

16 मार्च यानि होली से पहले शनिवार को ट्रेनों में बुकिंग हो चुकी है।

16 मार्च को संगम और नौचंदी में स्लीपर तक बुक हो चुके हैं और आरएसी में सीट उपलब्ध हैं।

19 और 20 मार्च यानि होली से एक व दो दिन पहले वेटिंग शुरु हो चुकी हैं।

अभी तो अधिकतर सभी ट्रेनों में सीट उपलब्ध हैं लेकिन मार्च के पहले सप्ताह में सीटें मिलना मुश्किल हो जाएगा। जिनको जाना है उन्होंने बुकिंग कराना शुरु कर दिया है।

आर.पी। शर्मा, अधीक्षक, सिटी स्टेशन

Posted By: Inextlive