बिहार चुनाव के तीसरे चरण के एक दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित किया। यहां भाषण देते हुए मोदी ने महागठबंधन को निशाने पर रखा। उन्‍होंने कहा कि कुछ नेता दलितों महादलितों और पिछड़ों का आरक्षण छीनना चाहते हैं। और ऐसा मैं हरगिज नहीं होने दूंगा।

लगा दूंगा जान की बाजी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार विधानसभा के तीसरे और चौथे चरण के अपने चुनाव प्रचार अभियान के दूसरे दिन आज दो रैलियों को संबोधित करेंगे। उनकी पहली चुनावी रैली बक्सर में हुई।बक्सर में मोदी ने खुद को बनारस वाला पड़ोसी बताकर कहा कि यहां के लोगों पर उनका हक बनता है। उन्होंने बिहार के साथ बक्सर को भी आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार, लालू प्रसाद व कांग्रेस के शासन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार को बर्बाद करने वालों को इस चुनाव में तबाह कर देना चाहिए। मोदी ने कहा कि लालू, नीतीश और सोनिया दलितों-महादलितों, पिछड़ो-अतिपिछड़ों के पांच फीसद आरक्षण को छीनने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे ऐसा होने नहीं देंगे। इसके लिए वे अपनी जान की बाजी लगा देंगे।

मिलकर रचा जा रहा षडयंत्र

बक्सर से एक नाता है, इसलिए बक्सर को मुझपर और मुझे बक्सर पर अधिकार जताने का हक है। मैं बनारस वाला हूं और आपका पक्का पड़ोसी हूं। पड़ोसी होने के नाते आपका मुझ पर पूरा हक है। इस चुनाव में काशी आगे बढ़ जाए, लेकिन बक्सर पीछे छूट जाए तो चलेगा क्या? बक्सर की धरती ऐतिहासिक है। यह भूमि शस्त्र के साथ शास्त्र की भी है। इस भूमि में एक दिव्यकारी इतिहास समाहित है। ऐसी धरती पर मां गंगा को कोटि-कोटि नमन। मोदी ने आगे कहा कि लालू, नीतीश और सोनिया पाप की योजना बना रहे हैं। ये सभी लोग दलितों-महादलितों, पिछड़ो-अतिपिछड़ों के पांच फीसद आरक्षण को छीनने की योजना बना रहे हैं। उनमें से निकाल कर दूसरे संप्रदाय को आरक्षण देने का षड़यंत्र कर रहे हैं। मैं गरीब और पिछड़ी जाति में पैदा हुआ हूं। सबका दर्द समझता हूं। अगर किसी ने भी आपका आरक्षण छीनने का प्रयास किया तो मोदी अपनी जान की बाजी लगा देगा।
मोदी को चांटा मारने की प्रतिस्पर्धा
मोदी ने आगे बोला कि लालू और नीतीश ने बिहार में 25 साल सरकार चलाई। 25 साल बड़े भाई-छोटे भाई ने सरकार चलाई। इस चुनाव में उन्हें 25 साल का हिसाब देना चाहिए, लेकिन नहीं दे रहे हैं। हर शाम को लालू-नीतीश की मीटिंग होती है। हर रोज दोनों कौन किससे आगे हैं इसका गुणगान करते हैं। लालू जी कहते हैं कि आज मोदी को चार चांटा मार दिया। नीतीश जी कहते हैं कि मैंने पांच चांटा मार दिया। फिर लालू कहते हैं कि दूसरे दिन मैं 10 चांटा मारूंगा। वे बिहार के विकास की बात नहीं करते, कौन मोदी को कितने चांटे मारेगा इसकी प्रतिस्पर्धा चल रही है।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari