- सांसद ने संसद में मुद्दा उठाने का दिया आश्वासन

- सुप्रीम कोर्ट जाएंगे बंगला 210 बी निवासी

Meerut : बंगला 210 बी में रहने वाले लोग सांसद राजेंद्र अग्रवाल के घर पहुंचे। लोगों ने अपनी समस्या का एक ज्ञापन सांसद को सौंपा। सांसद ने मुद्दे को संसद में उठाने का आश्वासन दिया। उधर बंगले में रहने वाले लोगों ने कैंट बोर्ड के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाने की बात कही।

अवैध निर्माण होगा ध्वस्त

बंगला 210 बी में मालिक ने काफी संख्या में अवैध निर्माण करा रखा है। जिसको लेकर हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट ने अवैध निर्माण गिराने का आदेश दिया है। कैंट बोर्ड ने शनिवार को अवैध निर्माण की फोटोग्राफी कराई थी। नक्शे से मिलाने कर रिपोर्ट तैयार की जा रही है।

कार्रवाई होनी चाहिए

सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने कहा कि अवैध निर्माण कराने वालों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। इसमें लोगों की क्या गलती है। व्यक्ति अपने लिए आवास बनाता ही है। इस मामले को संसद में उठाया जाएगा। बिजेंद्र के नेतृत्व में लोगों ने सांसद को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि यदि मकानों को तोड़ दिया जाएगा तो हम कहां पर जाएंगे। सुप्रीम कोर्ट में अपील डाली जाएगी। इस दौरान पूर्व कंकरखेड़ा मंडल अध्यक्ष गुल्लू ठाकुर, गणेश अग्रवाल, संजय सोम, अमित शर्मा, गौरव शर्मा, ललित आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive