पड़ोसियों के घरों पर फेंके ईट-पत्थर, कई के घरों के टूटे कांच

ALLAHABAD: कीडगंज थानाक्षेत्र के पूरावल्दी चौखंडी मोहल्ले के अजीत निषाद की गुरुवार को मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। उन्होंने पड़ोसियों के घर पर जमकर ईट-पत्थर चलाए। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने उन्हें शांत किया, तब वे अंतिम संस्कार को गए।

पुलिस के मुताबिक अजीत निषाद पुत्र स्व। नंदलाल का बेटा किसी बीमारी से परेशान था। वह ज्यादातर घर पर ही रहता था। कहा जा रहा है कि गुरुवार की सुबह उसकी अचानक मौत हो गई। इससे नाराज परिजनों ने कुछ पड़ोसियों पर स्मैक पिलाने और झाड़फूंक कर मार डालने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। आसपास के लोगों ने पुलिस को खबर दी। इंस्पेक्टर कीडगंज राजकुमार शर्मा मौके पर पहुंचे और समझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया ताकि मौत का कारण स्पष्ट हो सके। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव लेकर घर पहुंचे तो बहन मोनी, मां समेत अन्य ने फिर लाश सड़क पर रखकर हंगामा शुरू कर दिया। वे अचानक पथराव करने लगे, जिससे इलाके में अफरातफरी मच गई। पथराव में कुछ लोगों के घरों के कांच टूट गए। फिर मौके पर पुलिस बुलानी पड़ी तब जाकर मामला शांत हुआ। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार सेप्टीसीमिया से मौत हुई है।

Posted By: Inextlive