मेडिकल कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में पैंतालिस ने ली देहदान की शपथ

दधीचि देहदान संस्थान की ओर से किया गया था सम्मान समारोह का आयोजन

ALLAHABAD: ऑर्गन डोनेशन' यानि जीवित रहते हुए अथवा मरने के बाद 'अंगदान' करने पर आज देश-विदेश में चर्चा हो रही है। भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर की मशहूर हस्तियां न सिर्फ इसका प्रचार-प्रसार कर रहीं हैं, बल्कि स्वयं भी इसमें बढ़ चढ़ कर भाग ले रही हैं। 'ऑर्गन डोनेशन' से अनगिनत मरणासन्न मरीजों को नया जीवनदान मिला है। बिना किसी दबाब या जोर जबरदस्ती के स्वैच्छिक रूप से किया गया 'अंगदान' निसंदेह एक बहुत महान कार्य है, ये बातें मेडिकल कालेज स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित देहदान समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में पधारे लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अनिरूद्ध सिंह यादव ने कही। बुधवार को युग दधीचि देहदान संस्थान की ओर से देहदान व युग दधीचि सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें पैंतालिस लोगों ने देहदाह का संकल्प लिया।

तीन सौ करा चुके हैं पंजीकरण

कानपुर की संस्था युग दधीचि देहादान की ओर से मोती लाल नेहरू मेडिकल कालेज परिसर में देहदान व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। शुभारम्भ मुख्य अतिथि लोक सेवा आयोग अध्यक्ष अनिरूद्ध सिंह यादव के दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डॉ। एके सिंह ने बताया कि तीन सौ से अधिक लोग देहदान के लिए पंजीकरण करा चुके हैं। 45 देह अध्ययन के लिए प्राप्त हो चुकी है।

ढाई हजार ले चुके हैं संकल्प

इस मौके पर कानपुर से पत्‍‌नी माधवी के साथ आए संयोजक मनोज सेंगर ने सभी देहदान करने वालों को उनके साहस के लिए वंदन किया। उन्होंने बताया कि अब तक प्रदेश भर से कुल ढाई हजार लोग देहदान का संकल्प ले चुके हैं। 171 मृत देह विभिन्न मेडिकल कालेजों को दी जा चुकी है। 750 नेत्रहीनों का निशुल्क नेत्र प्रत्यारोपण भी कराया गया है। अध्यक्षता कर रही डॉ। कुसुम लता मिश्रा ने विगत 12 महीने में तेरह देहदानियों को मरणोपरांत युग दधीचि सम्मान से नवाजा।

Posted By: Inextlive