भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का करीब एक सप्ताह की अमेरिका यात्रा पूरी करके लाैटने पर भव्य स्वागत हुआ। इस दाैरान पीएम ने कहा कि बीच पिछले पांच सालों में विश्व मंच पर भारत के लिए प्यार और उत्साह काफी बढ़ा है।

नई दिल्ली (पीटीआई)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की करीब सात दिवसीय यात्रा पूरी कर भारत लाैट अाए हैं। इस दाैरान पीएम नरेंद्र मोदी का भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया गया। पालम हवाई अड्डे के बाहर एक जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ह्यूस्टन में भव्य 'हाउडी मोदी' प्रवासी कार्यक्रम का जिक्र किया।

Delhi: PM Narendra Modi waves to people gathered outside Palam Technical Airport to welcome him as he arrived in Delhi today, after concluding his visit to USA. pic.twitter.com/Goala2zsET

— ANI (@ANI) September 28, 2019


मोदी बोले पीएम बनने पर भी गया था संयुक्त राष्ट्र

पीएम ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प और रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों की उपस्थिति देखी गई। अमेरिका में भारतीय समुदाय ने जिस तरह से अपनी उपस्थिति दर्शाई थी, वह क्या था। पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 में प्रधानमंत्री का पदभार संभालने के बाद भी मैं संयुक्त राष्ट्र गया था और इस बार भी संयुक्त राष्ट्र गया।

अमेरिका की सफल यात्रा से लौटने के बाद पीएम @narendramodi ने पालम एयरपोर्ट पर जन समूह को किया संबोधित
WATCH: https://t.co/VhmdJz3NCa pic.twitter.com/8ezRcWQK65

— दूरदर्शन न्यूज़ (@DDNewsHindi) September 28, 2019


इन पांच सालों में बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिला
प्रधानमंत्री ने कहा कि इन पांच सालों में बहुत बड़ा बदलाव दिखा। भारत के प्रति सम्मान, भारत के प्रति उत्साह बहुत बढ़ा है। यह 130 करोड़ भारतीयों की वजह से है, जिन्होंने मजबूत सरकार चुनी है। दिल्ली में पार्टी इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के छह भाजपा सांसद और उसके राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा उपस्थित थे।

अमेरिका की सफल यात्रा से लौटे प्रधानमंत्री @narendramodi के स्वागत के लिए पालम एयरपोर्ट पर उमड़ा जनसैलाब; लोगों के बीच जाकर पीएम ने स्वीकार किया अभिवादन pic.twitter.com/zgGeoG8XdN

— दूरदर्शन न्यूज़ (@DDNewsHindi) September 28, 2019


पीएम नरेंद्र माेदी ने एक भव्य रोड शो भी किया

पीएम ने इसे एक यादगार स्वागत करार दिया।उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं संग बातचीत करने के साथ ही एक भव्य रोड शो भी किया। इसके लिए दिल्ली पुलिस द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। पीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं को अपने संबोधन में मोदी ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के लांच पैड पर हुए सर्जिकल स्ट्राइक को याद किया।
पीएम मोदी से पहले उनकी पत्नी जशोदाबेन से मिलीं ममता बनर्जी, गिफ्ट की साड़ी, जानें कहां-कैसे हुई ये मुलाकात

नवरात्र त्योहार पर भी लोगों को शुभकामनाएं दीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि तीन साल पहले इस दिन वह सारी रात नहीं सोए और फोन की घंटी के बजने का इंतजार करते रहे।  वह दिन भारत के बहादुर सैनिकों की जीत का प्रतीक था जिन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक किया और देश को गौरवान्वित किया। पीएम मोदी ने रविवार से शुरू होने वाले नवरात्र त्योहार पर भी लोगों को शुभकामनाएं दीं।

 

 

 

Posted By: Shweta Mishra