-काशी विद्यापीठ में 31 से 27 सब्जेक्ट्स का रिजल्ट जारी

-बीएफए, एफएफए, एमए-मासकॉम व बीए-मासकॉम का रिजल्ट भी जल्द

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ने 31 में से 27 सब्जेक्ट्स के एंट्रेंस एग्जाम का रिजल्ट गुरुवार को जारी कर दिया। रिजल्ट यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर 23 जून से देखे जा सकते हैं। बचे हुए चार सब्जेक्ट्स (बीएफए, एफएफए, एमए-मासकाम व बीए-मासकाम) का रिजल्ट भी जल्द ही जारी किया जाएगा। कट ऑफ मा‌र्क्स भी इसी महीने के अंत में जारी होने की संभावना है। वहीं एडमिशन के लिए ऑनलाइन काउंसलिंग जुलाई के फ‌र्स्ट वीक से होगी।

एक से सात जून तक हुआ था एग्जाम

यूनिवर्सिटी के ग्रेजुएशन, पीजी, एमफिल सहित 31 कोर्सेज में एंट्रेंस एग्जाम एक जून से सात जून के बीच हुआ था। विभिन्न विषयों में एडमिशन के लिए करीब 28000 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। ऐसे में प्रवेश परीक्षा के 15 दिनों के अंदर रिजल्ट घोषित कर दिए गए। वहीं जुलाई तक दाखिला भी पूरा कर लेने का लक्ष्य बनाया गया है।

SMS पर रखें ध्यान

काउंसलिंग के लिए कैंडीडेट्स को कॉल लेटर नहीं भेजा जाएगा। इसके स्थान पर एसएमएस के माध्यम से अभ्यर्थियों को काउंसलिंग की सूचना दी जाएगी। इसके अलावा सूचनाएं यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर अपलोड की जाएंगी। ताकि कम समय में अभ्यर्थियों को सूचना दी जा सके।

Posted By: Inextlive