बची सीटों को भरने के लिए की गई थी ऑनलाइन पूल काउंसिलिंग

ALLAHABAD: यूपीबीएड की पूल काउंसिलिंग के सीट एलाटमेंट का रिजल्ट सैटरडे को आ जाएगा। इस बावत दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। ऑनलाइन पूल काउंसिलिंग मेन राउंड की बची सीटों को फिल करने के लिए करवाई गई थी। अब सीट एलाटमेंट की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अभ्यर्थी अपनी सीट का ब्यौरा वेबसाइट www.upbed.nic.in पर देख सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा लखनऊ यूनिवर्सिटी की ओर से कंडक्ट करवाई गई। इसके तहत प्रदेश के कॉलेजों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग हो रही है।

बचे कैंडिडेट्स को मिला मौका

ऑनलाइन पूल काउंसिलिंग में शामिल होने का मौका सभी को दिया गया था। इसमें वे अभ्यर्थी शामिल हुए थे, जिन्हें मेन राउंड में सीट नहीं मिल सकी थी। इसके अलावा वे भी अभ्यर्थी शामिल हुए थे जो किसी कारणवश या तो अपनी सीट लॉक नहीं कर सके या फिर शुल्क जमा करने से वंचित रह गए थे। पूल काउंसिलिंग में सीट लॉक करने की तिथि आठ जुलाई की रात्रि 12 बजे तक ही निर्धारित थी।

Posted By: Inextlive