मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी आज से पूरे देश में लागू हो जाएगी। इसके चलते जिंदगी काफी सुविधाजनक हो जाएगी। क्योंकि अब आप जीवन भर एक ही मोबाइल नंबर रख सकेंगे चाहे आप हमेशा के लिए एक राज्य से दूसरे राज्य में स्थानांतरित हो गए हों।


एयरटेल, वोडाफोन, आइडिया, रिलायंस टेलीकॉम, बीएसएनएल, एमटीएनएल, यूनिनॉर, सिस्टेमा श्याम और वीडियोकॉन जैसी कंपनियों की मोबाइल र्पोटेबिलिटी घोषणा के साथ करीब डेढ़ साल के इंतजार के बाद पूरे देश में मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी यानी एमएनपी की शुरुआत शुक्रवार से हो जाएगी। देश की सभी दिग्गज मोबाइल सेवा देने वाली कंपनियों ने गुरुवार को यह एलान कर दिया। इसका मतलब हुआ कि एक राज्य या सर्किल से दूसरे में स्थायी तौर पर जाने पर भी मोबाइल नंबर बदलने की जरूरत नहीं होगी। जीवन भर व्यक्ति एक ही मोबाइल नंबर रख सकता है। अभी तक सिर्फ एक मोबाइल सर्किल के बीच ही ऑपरेटर बदलने पर अपना नंबर बनाए रखने की इजाजत थी।


दूरसंचार विभाग ने पहले ही कह दिया था कि जुलाई 03, 2015 से एमएनपी को लागू किया जाएगा। गुरुवार को सबसे पहले देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने इसे लागू करने की घोषणा की। शाम तक मोबाइल सेवा देने वाली सभी बड़ी कंपनियों ने इसका एलान कर दिया। इस सुविधा के लागू होने के बाद एक जगह से दूसरे जगह स्थानांतरण या किसी कारण से स्थायी तौर पर जाने के बावजूद मोबाइल नंबर नहीं बदलेगा। ग्राहक किसी भी दूसरे सर्किल या राज्य में किसी भी दूसरी कंपनी की सेवा लेने को आजाद होगा। इससे मोबाइल कंपनियों के बीच प्रतिस्पद्र्धा बढ़ेगी। कंपनियों पर सेवा की गुणवत्ता को बनाने का दबाव रहेगा।एयरटेल की तरफ से बताया गया है कि पूरे देश में नंबर पोर्टेबिलिटी के आवदेन पर 24 घंटे के भीतर फैसला कर लिया जाएगा। एयरटेल का ग्राहक अब एक राज्य से दूसरे राज्य में जाता है, तो उसके नंबर को 24 घंटे के भीतर स्थानीय कनेक्शन में तब्दील कर दिया जाएगा। इस दौरान उसकी ओर से की जाने वाली कॉलों पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगाया जाएगा। एयरटेल के डायरेक्टर (मार्केटिंग ऑपरेशंस) अजय पुरी का कहना है कि मोबाइल आदमी की पहचान बन गया है। ऐसे में अब लोगों को जगह बदलने की वजह से मोबाइल नंबर नहीं बदलना पड़ेगा। पुराने कनेक्शन पर बकाया बिल वगैरह को भी नई जगह पर स्थानांतरित कर दिया जाएगा।

वोडाफोन ने कहा है कि सर्किल के भीतर एमएनपी वर्ष 2011 में लागू होने के बाद उसे काफी फायदा हुआ है, क्योंकि दूसरी कंपनियों के लाखों ग्राहकों ने वोडाफोन का कनेक्शन लिया है। आइडिया का कहना है कि 1.60 करोड़ ग्राहकों ने एमएनपी की सुविधा का फायदा उठाते हुए उसकी सेवा ली है। दोनों कंपनियों ने कहा है कि वह राष्ट्रीय स्तर पर भी इस सुविधा के जरिये ग्र्राहक आधार बढ़ाने की कोशिश करेंगी।

Hindi News from Business News Desk

Posted By: Molly Seth