केंद्रीय कर्मचारियों की सेवानिवृत्त आयु अभी 60 साल ही रहेगी. सरकार की ओर से ऐसे संकेत मिले हैं. पहले ऐसी चर्चाएं थीं जिनमें कहा जा रहा था कि सरकार सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष करने जा रही है.


62 वर्ष रिटायरमेंट एज करने की कोई योजना नहींसरकार के एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया, ‘सेवानिवृत्ति आयु सीमा को 60 से बढ़ाकर 62 वर्ष करने की कोई योजना नहीं है.’ रेलवे सहित देश भर में केंद्रीय कर्मचारियों की संख्या करीब 50 लाख है. हालिया मीडिया खबरों में दावा किया गया था कि राजकोषीय घाटे को नियंत्रित करने के उपायों के तौर पर कार्मिक मंत्रालय सरकारी कर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु सीमा को 60 से 62 वर्ष करने के प्रस्ताव पर काम कर रहा है. यह भी अटकलें थीं कि सरकार लोकसभा चुनाव से पहले यह कदम उठा सकती है.अध्यापक और वैज्ञानिक की रिटायरमेंट एज 62
सूत्रों ने बताया कि सेवानिवृत्ति आयु सीमा बढ़ाने के लिए सभी पक्षकारों तथा वित्त मंत्रालय के साथ गहन विचार विमर्श की जरूरत होगी. वित्त मंत्रालय की मंजूरी के बिना इस मामले में आगे नहीं बढ़ा जा सकता. केंद्र सरकार के अधिकांश कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति आयु 60 वर्ष है. हालांकि, अध्यापकों और वैज्ञानिकों के मामले में यह सीमा 62 वर्ष है. केंद्र सरकार ने 1998 में केंद्रीय कर्मियों की सेवानिवृत्ति आयु 58 से बढ़ाकर 60 वर्ष की थी.

Posted By: Satyendra Kumar Singh