Allahabad :: मंच पर दो वाइस चांसलर मौजूद थे. मौका था एक के जाने का तो दूसरे के कुर्सी संभालने का. जाहिर है ऐसे में कौन नहीं भावुक हो जाएगा? उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर प्रो. एके बख्शी भी जाते जाते कुछ ऐसे ही गमजदा हो गए. फ्राइडे मार्निंग प्रो. बख्शी के कार्यकाल का लास्ट डे था तो उन्होंने भी अपनों के बीच दिल खोलकर रख दिया. इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आफिसर्स इम्प्लाइज और फैकल्टी को संबोधित करते हुए उन्होंने कई बार प्यार...मोहब्बत...दिल से...जैसे शब्दों का प्रयोग किया. अपनों के बीच लगाव को दर्शाते हुए उन्होंने कहा कि अब मैं यह यूनिवर्सिटी आपके हवाले किए जा रहा हूं...उम्मीद है आप इसे और बेहतर बनाएंगे.


नए ङ्कष्ट ने संभाली कुर्सी उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन ओपन यूनिवर्सिटी (यूपीआरटीओयू) के नए वाइस चांसलर प्रो। जेवी वैशम्पायन ने फ्राइडे मार्निंग यूनिवर्सिटी के फाफामऊ शान्तिपूरम स्थित मेन परिसर में कुर्सी संभाल ली। उन्हें निवर्तमान वाइस चांसलर प्रो। एके बख्शी ने कार्यभार ग्रहण कराया। इस अवसर पर आर्गनाइज किए गए प्रोग्राम में प्रो। वैशम्पायन ने प्रो। बख्शी को स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्रम भेंट करके सम्मानित किया। बता दें कि प्रो। बख्शी को मारीशस सरकार ने तर्सियरी शिक्षा आयोग, मारीशस में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर की पोस्ट पर एप्वाइंट किया है।  sms से होगा सीधा संवाद
प्रो। वैशम्पायन ने अपने कार्यकाल के पहले दिन कहा कि दूरस्थ शिक्षा को और इफेक्टिव बनाने के लिए इन्फार्मेशन एंड कम्यूनिकेशन टेक्नोलाजी पर जोर देंगे। स्टूडेंट्स से सीधे संवाद के लिए ईमेल और एमएमएस सेवा पर जोर दिया जाएगा। प्रोग्राम में डॉ। एके सिंह, डॉ। एमएन सिंह, डॉ। बीएन सिंह, डॉ। टीएन दुबे आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive