- त्योहारों की छुट्टी के बाद दिल्ली, मुंबई और बंगलुरू के रिटर्न फ्लाइट टिकट पड़ रहे महंगे

- एक से तीन हजार बढ़ गया रेट, पहले की बुकिंग वालों को राहत

GORAKHPUR: बकरीद, रक्षाबंधन और इंडिपेंडेंस डे की छुट्टियों में दिल्ली, मुंबई और बंगलुरू में रहने वाले काफी लोग गोरखपुर अपने घर वापस लौट कर आए। इन लोगों के लिए बैड न्यूज है। फेस्टिवल सीजन की भीड़ की वजह से अब इन्हें वापस लौटने के लिए महंगा एयर टिकट लेना पड़ेगा। वहीं जिन लोगों ने समझदारी दिखाते हुए पहले एयर टिकट करा ली है उन्हें थोड़ी राहत रहेगी। इंटरनेट पर क्वेरी करने पर टिकट के दाम में एक से तीन हजार तक अंतर साफ दिख रहा है। दूसरी तरफ ट्रेन में भी उन्हें जगह मिलने से रही। इस कारण फेस्टिवल में आए लोगों को जाने के लिए ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी।

टूर प्लानर के पास आ रही क्वेरी

फेस्टिवल में आए लोगों ने अब जाने के लिए टिकट बुक करना शुरू कर दिए हैं। इसके लिए वे टूर प्लानर के पास भी क्वेरी करने के लिए कॉल कर रहे हैं। जबकि जो लोग कम रेट में हवाई सफर कर घर पहुंचे हैं उन्हें ये विश्वास नहीं हो रहा कि अब रेट इतना बढ़ चुका है। इसलिए खुद ट्रेवल एजेंट तक जाकर इसकी हकीकत पता कर रहे हैं।

एक हफ्ते बाद के टिकट सस्ते

दिल्ली, मुंबई और बंगलुरू के टिकट इधर दो दिन बहुत महंगे हैं जबकि एक हफ्ते बाद इसमें कमी देखने को मिल रही है। एयर टिकट के रेट शुक्रवार और 17 अगस्त को दो से तीन हजार तक महंगे हैं। वहीं एक हफ्ते बाद 23 और 24 अगस्त से टिकट के दाम में काफी कमी देखने को मिल रही है।

सितंबर से फिर से शुरू होगा सफर

अगस्त में हैदराबाद और कोलकाता की फ्लाइट कैंसिल होने से पैसेंजर्स को काफी प्रॉब्लम झेलनी पड़ रही है। इसको देखते हुए इंडिगो कंपनी ने भी सितंबर से एक बार फिर से इस रूट पर फ्लाइट चलाने का डिसीजन लिया है। इसके लिए टिकट की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है।

गोरखपुर टू मुंबई का रेट

16 अगस्त- स्पाइस जेट- 5655 रुपए

17 अगस्त-स्पाइस जेट- 6179 रुपए

23 अगस्त- स्पाइस जेट- 3975 रुपए

26 अगस्त-स्पाइस जेट- 3975 रुपए

गोरखपुर टू बंगलुरू का रेट

16 अगस्त-इंडिगो- 8897 रुपए

17 अगस्त- इंडिगो- 9490 रुपए

23 अगस्त- इंडिगो- 7282 रुपए

24 अगस्त- इंडिगो- 7282 रुपए

गोरखपुर टू दिल्ली

16 अगस्त- एयर इंडिया- 4946 रुपए

16 अगस्त- स्पाइस जेट-6527 रुपए

16 अगस्त- इंडिगो- 5633 रुपए

17 अगस्त- एयर इंडिया- 7676 रुपए

17 अगस्त- इंडिगो- 7571 रुपए

23 अगस्त- एयर इंडिया- 6363 रुपए

23 अगस्त-स्पाइस जेट- 4007 रुपए

23 अगस्त- इंडिगो-4007 रुपए

24 अगस्त- एयर इंडिया-3948 रुपए

24 अगस्त- स्पाइस जेट- 3641 रुपए

24 अगस्त- इंडिगो- 4007 रुपए

कोट्स

दिल्ली से स्पेश्यली बहन के साथ रक्षाबंधन मनाने घर आया था। सोचा था पहुंचकर रिटर्न एयर टिकट बुक करा लूंगा। लेकिन रेट में काफी अंतर है। मजबूरी में महंगा टिकट बुक करना पड़ा।

फेस्टिव सीजन होने के चलते पता था कि वापसी की टिकट महंगी पड़ेगी इसीलिए पहले ही वापसी की फ्लाइट टिकट ले ली थी।

दिल्ली, मुंबई और बंगलुरू के टिकट बुक कराने के लिए काफी क्वेरी आ रहे हैं। इधर तो टिकट के दाम में उछाल आया है वहीं 23 और 24 अगस्त से फिर टिकट के दाम नॉर्मल हो गए हैं।

अमित पोद्दार, होपफन हॉलीडेज

Posted By: Inextlive