मानव तस्‍करी के मामले में नेपाल सबसे ज्‍यादा तस्‍करों के निशाने पर रहता है। लेकिन अंग्रेजी वेबसाइट डेलीमेल की रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल अब मानव-अंग तस्‍करों के निशाने पर भी आ गया है। आइये जानें इस दर्दनाक रिपोर्ट के बारे में..


घर के लिए बेची किडनीनेपाल में रहने वाली गीता ने अपनी बहन के कहने पर मकान बनवाने के लिए किडनी बेच दी थी। वह कहती हैं कि उनके गांव में पिछले दस सालों से किडनी खरीदने वाले आया करते थे। लेकिन वह हमेशा इसके लिए मना करती रहीं। लेकिन अपने बढ़ते हुए परिवार को देखते हुए गीता ने बहन की बात मान कर अपनी किडनी बेचना तय कर लिया। उन्होंने सोचा कि कुछ पैसे से जमीन खरीद लेंगी और कुछ राशि से अपने वर्तमान घर का निर्माण कर लेंगी। उन्होंने भारत जाकर आधे घंटे के भीतर ऑपरेयशन भी करा लिया। इसके बाद उन्होंने अपना घर भी बनवा लिया। लेकिन 25 अप्रेल को आए भूकंप ने उनसे उनका घर छीन लिया। पूरे गांव ने ही बेच दी किडनियां
रिपोर्ट कहती है कि नेपाल में एक पूरा का पूरा गांव है जहां लोगों ने अपनी किडनियां बेच दी हैं। मानव अंग तस्कर भारत आकर अपनी किडनियां निकलवा लेते हैं। इसके बाद इन किडनियों को बड़े भारी दामों में बेचा जाता है। ग्लोबल फाइनेंशियल इंटिग्रिटी रिपोर्ट कहती है कि नेपाल में प्रतिवर्ष 7000 किडनियां खरीदी जाती हैं जो £650 मिलियन का अवैध बाजार है।

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra